Adityapur (Sanjeev Mehta) : सामाजिक संगठन ह्यूमन एजुकेशन एंड रूरल डेवलपमेन्ट सोसाइटी के स्थापना दिवस पर अभिभावक सेवा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. समारोह में युवा जनशक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय झा को सम्मानित किया गया. स्थापना दिवस हरहरगुटू विकास भवन में सम्पन हुआ जिसमें युवा जनशक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय झा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने मौके पर विजेता को ट्रॉफी एवं अभिभावकों को शॉल देकर सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : दो बाइक के बीच सीधी टक्कर में दो घायल, एक गंभीर
सामाजिक कार्यों में सहयोग करें युवा – अभय झा
अभय झा ने युवाओं को सामाजिक कार्यों में सहयोग करने की अपील की साथ ही गणतंत्र दिवस की महत्व को समझाया. इस कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे, अजय सिंह, जिला पार्षद सदस्य डॉ. कविता परमार भी शामिल हुई. इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष प्रभात सिंह चौहान, महासचिव मनोज शर्मा, उपसचिव मंजीत सिंह, सचिव विकास सिन्हा, पिंटू सिंह, विजय, मनोज तांती आदि मौजूद रहे.
[wpse_comments_template]