Adityapur : युवा जनशक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय झा ने भाषाई आंदोलन में एकता विकास मंच के स्टैंड का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार क्षेत्रीय भाषाओं के साथ राष्ट्रभाषा का अपमान करने पर तुली है. यह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. सत्ता किसी की जागीर नहीं होती है. राज्य और देश पहले होता है, विकास बाद की चीज है, लेकिन राज्य की 60 फीसदी जनता का अपमान कर नहीं. जनता का ध्यान भटकाने के लिए कभी डोमिसाइल का सहारा लिया जाता था. अब भाषा विवाद की लड़ाई खड़ी कर अपनी नाकामी छुपाने का षड्यंत्र किया जा रहा है. यह धूर्त राजनीति नहीं चलेगी. झारखंड वीरों की धरती है, इतिहास गवाह है यहां के लोग मान-सम्मान और अस्तित्व की खातिर अपनी जान की बाजी लगा देते हैं. आज झारखंड को हेमंत सरकार ने ऐसी जगह लाकर खड़ा कर दिया है कि राज्य में हिंसक आंदोलन भड़क सकती है. सरकार अब तक किसी को रोजगार मुहैया नहीं करा सकी, लेकिन झारखंड में भाईचारे को जरूर खत्म कर दिया है. जब तक राष्ट्र भाषा को सम्मान नहीं मिलेगा और आबादी के आधार पर भाषा की सूची नहीं बनेगी राज्य का विकास नहीं होगा. इसे भी पढ़ें : रामसेतु">https://lagatar.in/ram-setu-should-get-the-status-of-a-historical-monument-supreme-court-seeks-opinion-from-the-center-hearing-on-march-9/">रामसेतु
को मिले ऐतिहासिक स्मारक का दर्जा, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगी राय, 9 मार्च को सुनवाई [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : युवा जनशक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया भाषाई आंदोलन का समर्थन

Leave a Comment