Adityapur (Sanjeev Mehta) : सरायकेला टाउन हाल में सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार समारोह 2021-22 में गम्हरिया के जगन्नाथपुर, बोलायडीह स्थित नव ज्योति विद्या मंदिर को उप श्रेणी में स्वच्छ स्कूल का पुरस्कार प्रदान किया गया. डीसी अरवा राजकमल ने विद्यालय प्रबंधन कमेटी के सदस्यों को यह प्रमाण पत्र प्रदान किया. इस दौरान विद्यालय प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष डॉ. उदय नारायण श्रीवास्तव, सचिव डॉ. संजीव श्रीवास्तव, प्राचार्या अनामिका श्रीवास्तव व बाल संसद के सदस्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : टोंटो में मुर्गे को लेकर आपस में भिड़े पड़ोसी, मारपीट में दोनों पक्ष से चार लोग घायल
आठ स्कूलों को मंत्री चंपई सोरेन ने पुरस्कार प्रदान किया
प्राचार्या ने इस उपलब्धि के लिए स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावक व विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके योगदान की बदौलत यह पुरस्कार मिलने की बात कही. उक्त समारोह में जिला स्तरीय 30 स्कूलों को यह पुरस्कार दिया गया. साथ ही राज्य स्तरीय आठ स्कूलों को मंत्री चंपई सोरेन द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया.
[wpse_comments_template]