Search

आदित्यपुर : सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनायेगा नेताजी सुभाष मंच

Adityapur (Sanjeev Mehta) : नेताजी सुभाष मंच के द्वारा 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी. इसे लेकर आदित्यपुर फुटबॉल ग्राउंड हॉल में रविवार को सुबह 11 बजे से विशेष सभा का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य रूप से कोल्हान के पूर्व कमिश्नर विजय कुमार सिंह के साथ कई अन्य गणमान्य शामिल हुए. इस दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही मंच के भविष्य की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता सुभाष मंच के अध्यक्ष पीके नंदी ने की. उन्होंने बताया कि 21 जनवरी 2021 को मंच का गठन किया था, तब पूरे शहर में मैराथन दौड़ का आयोजन प्रमुख एथलीटों को लेकर किया था. वर्ष 2022 में भी कई कार्यक्रम आयोजित हुए. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-15-days-ultimatum-to-deposit-outstanding-electricity-bills-to-50-government-offices/">आदित्यपुर

: 50 सरकारी कार्यालयों को बकाया बिजली बिल जमा करने का 15 दिन का अल्टीमेटम

विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

आदित्यपुर फुटबॉल ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित होगा. सुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी और शेर पंजाब चौक पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस के प्रतिमा के समक्ष राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा और माल्यार्पण किया जाएगा. वहीं दिन में विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होगी. शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम और अतिथियों द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवनी पर आधारित परिचर्चा आयोजित की जाएगी. इस कार्यक्रम में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के परिजन और कोलकाता से उनके अनुयायी भी शामिल होंगे. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-demand-to-abolish-rain-water-harvesting-fee-in-ward-number-22/">आदित्यपुर

: वार्ड संख्या 22 में रेन वाटर हार्वेस्टिंग शुल्क समाप्त करने की मांग

यह रहे बैठक में उपस्थित

इस बैठक में कोल्हान के पूर्व कमिश्नर विजय कुमार सिंह, राष्ट्रपति से पुरस्कृत शिक्षिका संध्या प्रधान, रामकृष्ण मिशन स्कूल के हिंदी शिक्षक एस प्रमाणिक, पार्षद सुधीर कुमार, राजरानी महतो, कोल्हान मानवाधिकार संगठन के अध्यक्ष जेपी सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद, सार्वजनिक काली पूजा कमेटी के अध्यक्ष अंजन कुमार दास, गोपाल कृष्ण पिंटु, माणिक दास, विनय कुमार सेन, मनोरंजन दास, अनिल कुमार सिंह, आदि शामिल हुए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp