Adityapur (Sanjeev Mehta) : शिक्षक दिवस के अवसर पर रांची के मंत्रालय में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर के नामित 26 विद्यालयों सम्मान दिया गया. राज्य स्तरीय पुरस्कार और सम्मान कार्यक्रम में आदित्यपुर दिंदली बस्ती का उत्क्रमित उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी को भी पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत संध्या प्रधान एवं बाल संसद के स्वच्छता मंत्री कृष्णा यादव को शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो एवं शिक्षा सचिव राजेश शर्मा के द्वारा प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य संगीता प्रधान ने बताया कि यह विद्यालय के लिए गौरव का क्षण है साथ ही सरायकेला खरसावां जिले के लिए भी एक उपलब्धि है.
इसे भी पढ़ें : साहिबगंज : नवोदय विद्यालय में संकुल स्तरीय खेल चयन प्रतियोगिता का डीसी ने किया उद्घाटन