पुलिस ने भालुकबिंदा जंगल में अवैध देसी शराब भट्ठी किया ध्वस्त
आदित्यपुर : 150 घरों से पानी के मीटर चोरी होने पर नहीं दिया जा रहा नया कनेक्शन
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में चालू न्यू जलापूर्ति योजना का कार्य जिंदल पावर तेजी से कर रहा है. लेकिन इनकी गति में वन विभाग बाधा बना हुआ है. अब तक साढ़े 13 हजार पानी कनेक्शन मीटर के साथ दिया गया है. करीब 150 लोगों ने मीटर चोरी होने की जानकारी दी है. इसके बाद जिंदल ने मीटर लगाना बंद कर दिया है. अब जलापूर्ति शुरू होने के समय ही कनेक्शन और मीटर लगाया जाएगा. अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने बताया कि नगर निगम में पुराना पानी कनेक्शन 8450 है. इस प्रकार अब तक 21 हजार 950 नए पानी कनेक्शन किया गया है. नगर निगम क्षेत्र में करीब 55 हजार परिवार हैं, जिन्हें अगले एक वर्ष में पाइप लाइन जलापूर्ति से जोड़ने का लक्ष्य भी रखा गया है. चोरी गए मीटर कौन लगाएगा, यह विवाद का विषय बना हुआ है. अपर नगर आयुक्त ने कहा कि यह बाद में तय होगा, लेकिन जिनके घर मीटर लगा था उसकी सुरक्षा करना उनकी जिम्मेदारी बनती है. फिलहाल मीटर चोरी की घटना को देखते हुए नए मीटर लगाने पर रोक लगा दी गई है. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-police-demolished-illegal-country-liquor-furnace-in-bhalukbinda-forest/">चाकुलिया:
पुलिस ने भालुकबिंदा जंगल में अवैध देसी शराब भट्ठी किया ध्वस्त
पुलिस ने भालुकबिंदा जंगल में अवैध देसी शराब भट्ठी किया ध्वस्त

Leave a Comment