Adityapur (Sanjeev Mehta) : नए एसपी विमल कुमार गुरुवार को पदभार ग्रहण करने के बाद सबसे पहले देर रात आदित्यपुर थाना पहुंचे. उन्होंने कहा कि आदित्यपुर को ब्राउन शुगर का हब माना जाता है. इसे जड़ से खत्म करना प्राथमिकता रहेगी. वहीं उन्होंने कहा कि अपराधी जिला छोड़ दें, अन्यथा अंजाम भुगतने को तैयार रहें. एसपी करीब एक घंटे तक आदित्यपुर थाना में रुके.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया : मौराबांधी में हाथी ने किराना दुकान में तोड़फोड़ की, भारी नुकसान
इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये और कार्यशैली में सुधार लाने को कहा. जिले में एंटी क्राइम चेकिंग चलाने का आदेश दिया. इसके तहत रात में लगभग सभी थाना क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. बता दें कि एसपी पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में दिखे. उन्होंने थाना प्रभारी को भी चेतावनी दी और कहा कि उनके क्षेत्र में यदि कोई अपराधी अवैध धंधों में लिप्त है तो उसे बंद कराएं.
[wpse_comments_template]