Search

आदित्यपुर : डीसी के साथ तीन सदस्यीय कमेटी पहुंची नीलांचल कंपनी, की जायेगी प्रदूषण की जांच

Adityapur :  डीसी अरवा राजकमल के साथ तीन सदस्यीय कमेटी कांड्रा स्थित नीलांचल आयरन एंड स्पंज कंपनी में प्रदूषण की जांच करने पहुंची. मालूम हो कि यह जांच नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश पर किया जा रहा है. डीसी अरवा राजकमल ने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, झारखंड प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, स्टेट एनवायरमेंट ट्रिब्यूनल और दंडाधिकारी को कंपनी द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण की जांच करने का जिम्मा सौंपा गया है. इसी के आलोक में जांच की जा रही है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से सत्य पर आधारित जांच करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-railway-alert-on-illegal-mining-around-dc-rail-line/">धनबाद

: डीसी रेल लाइन के आस पास अवैध खनन पर रेलवे सावधान

टीम के सदस्य जांच कर सौंपेंगे अपनी रिपोर्ट

डीसी ने बताया कि टीम के सदस्य कंपनी द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण के सभी पहलुओं पर जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. गौरतलब है कि कंपनी के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भी कई स्तर पर शिकायत दर्ज कराई गई है. जांच टीम इस पहलू पर भी जांच करेगी. डीसी ने प्रबंधन से प्रदूषण से संबंधित दस्तावेजों की मांग की है. जिला प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद कंपनी परिसर में हड़कंप मच गया. इस दौरान एडीसी सुबोध कुमार. सिया के डॉक्टर राजीव कुमार. सेंट्रल पॉल्यूशन बोर्ड के संदीप रॉय. क्षेत्रीय प्रदूषण बोर्ड के जितेंद्र कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-jalsa-in-balliapur-respected-for-remembering-quran/">धनबाद

: बलियापुर में जलसा, कुरान याद रखने वाले सम्‍मानित
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp