: डीसी रेल लाइन के आस पास अवैध खनन पर रेलवे सावधान
टीम के सदस्य जांच कर सौंपेंगे अपनी रिपोर्ट
डीसी ने बताया कि टीम के सदस्य कंपनी द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण के सभी पहलुओं पर जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. गौरतलब है कि कंपनी के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भी कई स्तर पर शिकायत दर्ज कराई गई है. जांच टीम इस पहलू पर भी जांच करेगी. डीसी ने प्रबंधन से प्रदूषण से संबंधित दस्तावेजों की मांग की है. जिला प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद कंपनी परिसर में हड़कंप मच गया. इस दौरान एडीसी सुबोध कुमार. सिया के डॉक्टर राजीव कुमार. सेंट्रल पॉल्यूशन बोर्ड के संदीप रॉय. क्षेत्रीय प्रदूषण बोर्ड के जितेंद्र कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-jalsa-in-balliapur-respected-for-remembering-quran/">धनबाद: बलियापुर में जलसा, कुरान याद रखने वाले सम्मानित [wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment