Search

आदित्यपुर : जिंको इंडिया कंपनी पार्टनरशिप विवाद में नहीं हुई कार्रवाई, सिया अध्यक्ष ने जताई नाराजगी

Adityapur (Sanjeev Mehta) : जिंको इंडिया कंपनी पार्टनरशिप विवाद में जियाडा की मांग पर बुधवार को कंपनी सील होने वाली थी. इतना ही नहीं कंपनी सील कर उसमें चार वर्ष से जेवीबीएनएल द्वारा दिये गए टेंपरेरी बिजली कनेक्शन को भी काटना था, लेकिन किसी कारणवश कार्रवाई नहीं हुई. इससे नाराज सिया अध्यक्ष संतोष सिंह ने जियाडा के पदाधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए नाराजगी व्यक्त की है. उल्लेखनीय है कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की कंपनी जिंको इंडिया इन दिनों विवाद में फंसी हुई है. कंपनी का मुद्दा पार्टनरशिप विवाद में है. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-accused-of-murder-karthik-and-akash-gop-caught-by-police/">आदित्यपुर

: कार्तिक और आकाश गोप हत्या का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

सिया ने आवंटन को पुनर्बहाली करने को लेकर क्षेत्रीय निदेशक से किया था आग्रह

[caption id="attachment_364276" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/siya.jpg"

alt="" width="600" height="490" /> जियाडा क्षेत्रीय निदेशक से मिलने पहुंचे सिया के उद्यमी.[/caption] इस मामले में हाई कोर्ट के निर्देश पर जियाडा द्वारा तीन-तीन दावेदारों का पक्ष सुनने के बाद जियाडा के टर्म ऑफ कंडीशन का उल्लंघन पाए जाने पर प्लॉट का आवंटन ही रद्द कर दिया गया. साथ ही जिला प्रशासन से दंडाधिकारी नियुक्त कर कंपनी को सील करने और टेंपरेरी बिजली कनेक्शन को काटने का आदेश भी बिजली विभाग को दिया गया. वहीं, इस मामले में सिंहभूम इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (सिया) ने आवंटन को पुनर्बहाली करने की मांग को लेकर क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन से आग्रह किया था. लेकिन प्रतिनिधि मंडल को निदेशक ने स्पष्ट रूप में कहा है कि मैंने सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद नियम संगत फैसला सुनाते हुए प्लॉट का आवंटन रद्द कर दिया है, आप इस फैसले के विरुद्ध उद्योग सचिव के यहां अपील में जा सकते हैं. इसे भी पढ़े : राजनगर">https://lagatar.in/rajnagar-eagerly-waiting-for-the-result-of-presidential-election/">राजनगर

: राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे का बेसब्री से किया जा रहा इंतजार

भूखंड पर कब्जा करने के लिए पहुंचने वाले दंडाधिकारी ने ऐन वक्त पर कर लिया अपना फोन बंद

[caption id="attachment_364277" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/sdm.jpg"

alt="" width="600" height="757" /> एसडीएम द्वारा जारी कंपनी सील करने के आदेश की प्रति.[/caption] मूल रूप से उद्यमियों को जमीन सहित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की जवाबदेही जियाडा की होती है, मगर इन दिनों जियाडा की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है. जियाडा द्वारा छह जुलाई को जिंको और पीटीपीसी दोनों को गलत ठहराते हुए सील करने का अनुरोध पत्रांक संख्या 853/एआर के माध्यम से एसडीओ से किया गया था. वहीं, जियाडा के अनुरोध पर 11 जुलाई को ही एसडीओ की ओर से दंडाधिकारी सन्नी तिर्की को उक्त भूखंड पर कब्जा करने और सील करने की जवाबदेही सौंपी गई थी. 20 जुलाई को उक्त भूखंड पर सन्नी तिर्की कब्जा करने पहुंचने वाले थे. आदित्यपुर थाने को भी सूचित कर दिया गया, लेकिन ऐन वक्त पर सनी तिर्की ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया और क्षेत्रीय निदेशक दिनभर दफ्तर नहीं पहुंचे. इधर, सिंहभूम स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारी व जिंको इंडिया के प्रोपराइटर सिद्धि सिंह दिन भर जियाडा परिसर में ही जमे रहे. इसे भी पढ़े : आज">https://lagatar.in/bokaro-remains-mysterious-even-today-for-historians-and-archaeologists/">आज

भी इतिहासकारों व पुरातत्वविदों के लिए रहस्यमय बना है बोकारो

जिंको इंडिया के प्रोपराइटर को किया गया मृत घोषित, जो अभी भी हैं जीवित

मूल रूप से जिंको इंडिया सियाराम अग्रवाल के नाम पर आवंटित है. बाद में उन्होंने आशा अग्रवाल के साथ पार्टनरशिप कर लिया. इसके बाद आशा अग्रवाल ने सिद्धि सिंह को पार्टनर बनाया और सियाराम अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया. इसे जियाडा ने भी सही मान लिया, जबकि सियाराम अग्रवाल अभी भी जीवित हैं और सोनारी में रहते हैं. उसके बाद करीब 50 लाख रुपये बैंक का कर्ज छोड़, आशा अग्रवाल ने रिटायरमेंट ले लिया. वहीं, सिद्धि सिंह ने 2019 में जमीन हस्तांतरित करने का आवेदन जियाडा में दिया. लेकिन इसे गलत करार देते हुए जियाडा ने पीटीपीसी को पिछले दरवाजे से काम करने की अनुमति दे दी. इसका प्रमाण जियाडा द्वारा बिजली विभाग को पीटीपीसी को टेंपरेरी बिजली उपलब्ध कराने का 17/05/2019 दिया गया निर्देश है. इस टेंपरेरी कनेक्शन के माध्यम से आज तक पीटीपीसी बिजली जला रहा है. इससे साफ प्रतीत होता है, न केवल इस मामले में जमकर भ्रष्टाचार हुआ, बल्कि सरकारी राजस्व का दोहन भी जमकर हुआ है. इसके लिए जिम्मेदार कौन है, इसकी भी जांच होनी चाहिए. इसे भी पढ़े : गढ़वा:">https://lagatar.in/garhwa-meeting-of-players-and-sports-lovers-concluded-in-bhavnathpur/">गढ़वा:

भवनाथपुर में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की बैठक संपन्न

क्या कहते हैं सिया अध्यक्ष

इस संबंध में सिंहभूम इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि पूरे मामले में भ्रष्टाचार हुआ है. पीटीपीसी की मान्यता रद्द होनी चाहिए और जिंको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की प्रोपराइटर सिद्धि सिंह को उनका अधिकार मिलना चाहिए. उन्होंने जिंको इंडिया के मूल प्रोपराइटर सियाराम अग्रवाल के जीवित होने की बात कही है. उन्होंने बताया कि जब सियाराम अग्रवाल जीवित थे, तो किस आधार पर जियाडा ने उन्हें मृत मान लिया. क्यों नहीं इसकी जांच कराई गई. वहीं, उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारियों की भूमिका पर भी सवाल उठाई है. साथ ही उन्होंने जियाडा प्रबंधन को चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में इंसाफ नहीं हुआ तो जियाडा कार्यालय पर तब तक प्रदर्शन होगा जब तक इस मामले का पटाक्षेप नहीं होता है. साथ ही उन्होंने जियाडा से मांग की है कि आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में उद्यमियों के साथ हो रहे अत्याचार पर नकेल कसी जाए, अन्यथा इसकी शिकायत सरकार के स्तर पर भी की जाएगी. इसे भी पढ़े : सौगात">https://lagatar.in/saugaat-preparation-to-start-a-new-scheme-by-merging-the-ongoing-schemes-for-the-welfare-of-the-girl-child/">सौगात

: बच्चियों के कल्याण के लिए चल रही योजनाओं को एकसाथ मर्ज कर नई योजना शुरू करने की तैयारी
सिया अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, महासचिव उदय सिंह और कोषाध्यक्ष आशीष घोष ने बताया कि कंपनी को महिला उद्यमी सिद्धि सिंह ने आशा अग्रवाल नामक महिला उद्यमी से खरीदा है. इस कंपनी को डेवलप करने के लिए चार करोड़ का ऋण बैंक ऑफ इंडिया से अपने घर को मॉर्गेज पर रखकर सिद्धि सिंह ने ली थी. ऐसे में जियाडा ने उस कंपनी के प्लॉट के आवंटन को कैसे रद्द कर दिया. वे लोग क्षेत्रीय निदेशक को अपनी बात रख चुके हैं अब आगे उद्योग सचिव के पास अपील करेंगे.

क्या कहते हैं क्षेत्रीय निदेशक 

इस संबंध में जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन कहते हैं कि कंपनी की मूल आवंटी आशा अग्रवाल हैं, जिनसे सिद्धि सिंह ने प्लॉट खरीद ली है. इसके बाद सिद्धि सिंह उस प्लॉट पर तीसरे उद्यमी अनुशील वासुदेव के साथ मिलकर साझेदारी का उद्योग परफेक्ट पैकेजिंग एंड टूल्स चलाने लगी. यह पूरी प्रक्रिया जियाडा के बगैर नॉलेज दिये हुआ है, जो कि जियाडा के टर्म ऑफ कंडीशन का सीधा उल्लंघन है. अब इस प्लॉट पर बैंक द्वारा क्यों और कैसे दूसरे-तीसरे पार्टी को ऋण आवंटित किया गया है, यह सोचनीय है. हमने दो जून को सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद प्लॉट का आवंटन रद्द कर दिया है. इसके विरुद्ध दो जुलाई तक अपील में जाने की अवधि भी समाप्त हो चुकी है. इसलिए 20 जुलाई को हमने सरायकेला जिला प्रशासन से दंडाधिकारी की नियुक्ति कर प्लॉट को सील करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी. इसे भी पढ़े : बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-police-arrested-a-member-of-snatcher-gang-gangster-absconding/">बोकारो:

पुलिस ने स्नैचर गैंग के एक सदस्य को किया गिरफ्तार, सरगना फरार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp