Adityapur : राजकीय पॉलिटेक्निक आदित्यपुर में सामान्य वर्ग की सभी सीटों पर नामांकन हो गया है. संस्थान में नामांकन कराने की आखिरी तिथि 22 दिसंबर तक थी. तय तिथि तक संस्थान में 193 छात्रों का नामांकन हो चुका है. यहां 180 अनारक्षित और 25 आरक्षित सीटों के साथ कुल 205 सीटें हैं. इनमें 180 अनारक्षित (सामान्य वर्ग) के साथ 13 आरक्षित सीटों पर नामांकन हुआ है. केवल 12 आरक्षित सीटें खाली बची हैं. इसके अलावा लेटरल छात्रों (जो इंटरमीडिएट या डिप्लोमाधारी) की 29 सीटों में से 18 पर एडमिशन हुआ है. उनका अभी 11 सीट नामांकन के लिए रिक्त हैं. बता दें कि लेटरल छात्रों का सीधे थर्ड ईयर में नामांकन लिया जाता है. यह जानकारी संस्थान के प्राचार्य आरआर उपाध्याय ने दी. इसे भी पढ़ें : तेजी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-boom-sensex-strengthened-by-315-points-buying-in-all-sectors/">तेजी
के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 315 अंक मजबूत, सभी सेक्टर में लिवाली उन्होंने बताया कि उनके संस्थान में 4 ब्रांच हैं, जिनमें इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, मेटलर्जिकल और कंप्यूटर साइंस शामिल हैं. सभी ब्रांच में एआईसीटी के एप्रूवल के अनुसार 45-45 सीटों पर नामांकन लेना है, यानि कुल 180 सीटों पर यहां नामांकन अनारक्षित तरीके से जबकि भूतपूर्व सैनिकों, दिव्यांग आदि के लिए 25 अतिरिक्त सीटें हैं. झारखंड राज्य के कुल 14 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में नंबर वन पर आदित्यपुर है. यही वजह है कि छात्रों की पहली पसंद आदित्यपुर की रहती है. यहां छात्रों का शत-प्रतिशत प्लेसमेंट होता है, जिनमें टाटा समूह की कम्पनियां शामिल हैं. अधिकतर छात्रों का उद्देश्य भी डिप्लोमा के बाद टाटा समूह की कंपनियों में जॉब का होता है. प्रवेश परीक्षा में 250 तक रैंक पाने वाले अधिकतर छात्रों को इस संस्थान में भेजा जाता है. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : राजकीय पॉलिटेक्निक आदित्यपुर में सामान्य वर्ग की सभी सीटों पर हुआ नामांकन

Leave a Comment