Search

Adityapur : 13 नवंबर चुनाव की तिथि अप्रासंगिक - फ़ूलकांत

Adityapur (Sanjeev Mehta) :  कांग्रेस के वरीय जिला उपाध्यक्ष फूलकांत झा ने कहा कि 13 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव की तिथि अप्रासंगिक है. चूंकि 15 नवंबर को राज्य का स्थापना दिवस है, ऐसे में चुनाव की वजह से झारखंड की जनता और जन प्रतिनिधि स्थापना दिवस को सेलिब्रेट नहीं कर पाएंगे. उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है झारखंड में भी महाराष्ट्र की तरह एक दिन 20 नवंबर को चुनाव करए जाएं. उन्होंने कहा कि जब महाराष्ट्र के 288 और हरियाणा के 90 सीटों पर एक दिन में ही चुनाव संपन्न कराए जा सकते हैं तो झारखंड के 81 सीटों पर एक ही दिन में चुनाव क्यों नहीं कराए जा सकते हैं. इसे भी पढ़ें :  आपराधिक">https://lagatar.in/six-criminals-who-were-spreading-terror-by-forming-a-criminal-organization-arrested-four-rifles-recovered/">आपराधिक

संगठन बनाकर दहशत फैला रहे छह अपराधी गिरफ्तार, चार रायफल बरामद
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp