Search

आदित्यपुर : अब नुक्कड़ सभा व पोस्टकार्ड अभियान चलाकर पुरेन्द्र जागृति मैदान बचाने की चलाएंगे मुहिम

Adityapur : जागृति मैदान सहित आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी खेल मैदान को बचाने के लिए जन जागरण अभियान के तहत 23 फरवरी से नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत पटेल चौक आकाश, शेरे पंजाब चौक, रोड नंबर 4, आदित्यपुर- 2, पान दुकान चौक, अंबेडकर चौक, रोड नंबर- 7, बाजार मैदान आदि स्थानों पर नुक्कड़ सभा की जाएगी. नुक्कड़ सभा का आयोजन शाम पांच से बजे किया जाएगा. यह जानकारी आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने प्रेसवार्ता कर दी है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही आदित्यपुर विकास समिति का एक शिष्टमंडल स्थानीय विधायक सह झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन से मिलकर नगर निगम के जनविरोधी क्रियाकलापों से उन्हें अवगत कराएगा. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-a-young-man-going-to-college-died-in-a-road-accident-near-nirmal-path-of-gamharia-police-station/">आदित्यपुर

: गम्हरिया थाना के निर्मल पथ के समीप सड़क हादसे में कॉलेज जा रहे युवक की मौत
साथ ही आदित्यपुर की आम जनता, खिलाड़ी, खेल प्रेमी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पोस्ट कार्ड के जरिए पत्र भेजकर जागृति मैदान को बचाने की मांग करेगी. पुरेंद्र ने नगर निगम बोर्ड की बैठक में कुछ पार्षद द्वारा जागृति मैदान में नगर निगम का प्रस्तावित प्रशासनिक भवन बनाए जाने का समर्थन किए जाने पर घोर आश्चर्य व्यक्त किया है और खेल मैदान विरोधी पार्षदों से जनहित एवं जन भावना और खेल, बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा पार्क के नाम पर पहले ही कई खेल मैदानों को समाप्त किया जा चुका है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp