Search

आदित्यपुर : NIT में अब विद्यार्थी आठ साल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर ले सकेंगे डिग्री

Adityapur : एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो. डॉ. केके शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित संस्थान के सीनेट की 38वीं बैठक में इस नई नीति पर चर्चा हुई. इसके बाद बोर्ड ऑफ स्टडीज (बीओएस) में चर्चा करने के बाद इसे लागू करने पर सहमति बन गई है. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर ने अपने छात्रों के लिए एक बेहतर सुविधा शुरू की है. संस्थान ने फैसला किया है कि अब छात्रों को अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के लिए आठ साल का समय दिया जाएगा. यानि अगर छात्र अपने पाठ्यक्रम को बीच में छोड़ते हैं, तो आने वाले आठ साल में कभी भी अपनी पढ़ाई पूरी कर डिग्री ले सकेंगे. यह फैसला ऐसे छात्रों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है जो एक और पेशेवर डिग्री हासिल करना चाहते हैं या विभिन्न कारणों से अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं. [caption id="attachment_307021" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/ADITYAPUR-NIT-DIRECTOR-Shukla-300x260.jpg"

alt="" width="300" height="260" /> एनआईटी के निदेशक प्रो. केके शुक्ला.[/caption] इसे भी पढ़ें : 25">https://lagatar.in/irfan-who-talks-about-the-displeasure-of-8-mlas-in-25-months-of-power-claims-hemant-government-will-last-for-25-years/">25

माह की सत्ता में 8 विधायकों की नाराजगी की बात करने वाले इरफान का दावा, 25 साल तक रहेगी हेमंत सरकार

ये हैं जरूरी नियम व शर्तें, पहले प्रवेश कैंसिल हो जाता था

एनआईटी जमशेदपुर में पढ़ाई करने वाले छात्र अगर अपने पाठ्यक्रम को बीच में ही छोड़ देते हैं तो उनका नुकसान नहीं होगा. छात्र अपनी इंजीनियरिंग खत्म करने के लिए एनआईटी में पुनः लौट सकते हैं. हालांकि इसमें एक शर्त है कि छात्र का कम से कम दो साल तक संस्थान में पढ़ना जरूरी है. इसके बाद ही संस्थान छोड़कर जाने वालों को वापसी का मौका मिलेगा. इससे पहले तक छात्रों द्वारा तीन साल संस्थान में पढ़ाई कर पाठ्यक्रम छोड़ने के बाद उनका प्रवेश कैंसिल कर दिया जाता था. नई नीति के तहत छात्रों को दो साल की पढ़ाई के लिए उनके वर्चुअल एकेडमिक क्रेडिट बैंक में एकेडमिक प्वाइंट क्रेडिट दिए जाएंगे. इसके बाद छात्र अपनी पढ़ाई के बीच में गैप ले सकते हैं. 8 सालों के भीतर छात्र कभी भी आकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/gangster-faheem-khan-reached-dhanbad-police-on-every-road-and-intersection-till-railway-guest-house/">धनबाद

पहुंचा गैंगस्टर फहीम खान, हर राह-चौराहे सहित रेलवे गेस्ट हाउस तक चप्पे चप्पे पर पुलिस

सीनेट की बैठक में फैसला

एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो. डॉ. केके शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित संस्थान के सीनेट की 38वीं बैठक में इस नई नीति पर चर्चा हुई है. इसके बाद बोर्ड ऑफ स्टडीज (बीओएस) में चर्चा करने के बाद इसे लागू करने पर सहमति बन गई है. हालांकि इस नीति को पूर्ण रूप के बजाय चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp