alt="" width="300" height="260" /> एनआईटी के निदेशक प्रो. केके शुक्ला.[/caption] इसे भी पढ़ें : 25">https://lagatar.in/irfan-who-talks-about-the-displeasure-of-8-mlas-in-25-months-of-power-claims-hemant-government-will-last-for-25-years/">25
माह की सत्ता में 8 विधायकों की नाराजगी की बात करने वाले इरफान का दावा, 25 साल तक रहेगी हेमंत सरकार
ये हैं जरूरी नियम व शर्तें, पहले प्रवेश कैंसिल हो जाता था
एनआईटी जमशेदपुर में पढ़ाई करने वाले छात्र अगर अपने पाठ्यक्रम को बीच में ही छोड़ देते हैं तो उनका नुकसान नहीं होगा. छात्र अपनी इंजीनियरिंग खत्म करने के लिए एनआईटी में पुनः लौट सकते हैं. हालांकि इसमें एक शर्त है कि छात्र का कम से कम दो साल तक संस्थान में पढ़ना जरूरी है. इसके बाद ही संस्थान छोड़कर जाने वालों को वापसी का मौका मिलेगा. इससे पहले तक छात्रों द्वारा तीन साल संस्थान में पढ़ाई कर पाठ्यक्रम छोड़ने के बाद उनका प्रवेश कैंसिल कर दिया जाता था. नई नीति के तहत छात्रों को दो साल की पढ़ाई के लिए उनके वर्चुअल एकेडमिक क्रेडिट बैंक में एकेडमिक प्वाइंट क्रेडिट दिए जाएंगे. इसके बाद छात्र अपनी पढ़ाई के बीच में गैप ले सकते हैं. 8 सालों के भीतर छात्र कभी भी आकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/gangster-faheem-khan-reached-dhanbad-police-on-every-road-and-intersection-till-railway-guest-house/">धनबादपहुंचा गैंगस्टर फहीम खान, हर राह-चौराहे सहित रेलवे गेस्ट हाउस तक चप्पे चप्पे पर पुलिस

Leave a Comment