- औद्योगिक क्षेत्र के लोगों को मिलेगा लाभ
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर के नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनएसएमसीएच) प्रबंधन का मंगलवार को केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए एमओयू हुआ है. इस एमओयू से आदित्यपुर के लाखों लोगों के साथ औद्योगिक क्षेत्र के हजारों कामगारों को इसका लाभ मिलेगा. यह जानकारी अस्पताल के निदेशक मदन मोहन सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ उनके अस्पताल में आनेवाले योग्य अभ्यर्थियों को मिलेगा. बता दें कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत योजना का दूसरा घटक है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र में लगी निषेधाज्ञा, नेताओं का पोस्टर हटाया
इस योजना की शुरुआत 23 सितंबर 2018 को रांची झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. यह योजना दुनिया का सबसे बड़ा सरकारी वित्तपोषित स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम है. इस योजना के तहत, माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती के लिए हर साल प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक का कवर मिलता है. इस योजना से 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Chandil : कुकड़ू के बीडीओ से मिला मंच का प्रतिनिधिमंडल