Adityapur : लघु उद्योग भारती झारखंड प्रदेश इकाई विस्तारीकरण योजना के तहत जमशेदपुर इकाई का शुभारंभ समारोह 21 दिसंबर को संध्या 4:00 बजे स्थानीय होटल कैनेलाइट में आयोजित की गई है. इस समारोह में मुख्य अतिथि उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम सूरज कुमार और विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय निदेशक जियाडा प्रेम रंजन मौजूद रहेंगे. जमशेदपुर इकाई में लघु उद्योग भारती के जमशेदपुर, घाटशिला, मुसाबनी, बहरागोड़ा और चाकुलिया के लघु उद्यमियों की सहभागिता होगी. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/omicron-spreading-rapidly-in-india-the-number-of-patients-increased-to-153-the-situation-in-maharashtra-is-uncontrollable/">भारत
में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन, मरीजों की संख्या हुई 153, महाराष्ट्र में हालात बेकाबू संयोजक कमलेश झा के नेतृत्व में जमशेदपुर इकाई में 35 नए सदस्यों को सदस्यता देकर सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रांतीय संपर्क पदाधिकारी राजीव कमल बिट्टू और विभाग प्रचारक आशुतोष का भी मार्गदर्शन प्राप्त होगा. यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष हंसराज जैन ने दी. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : 21 दिसंबर को लघु उद्योग भारती की जमशेदपुर इकाई का होगा विस्तार

Leave a Comment