Adityapur (Sanjeev Mehta) : भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने गुरुवार को पार्टी का 43वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर आदित्यपुर के अटल पार्क में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें प्रदेश स्तर के नेता मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तस्वीर पर माल्यार्पण कर हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता सरायकेला जिलाध्यक्ष विजय महतो ने की. बैठक में अपनी बात रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है और भ्रष्टाचारी राज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार की कार्यशैली के विरोध में 11 अप्रैल को रांची में प्रोजेक्ट भवन का घेराव किया जाएगा. जिसमें हर जिले से कार्यकर्ताओं की महती भागीदारी होगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता रांची पहुंचे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया.
इसे भी पढ़ें : जगरनाथ महतो एक अपराजेय योद्धा थे- रविंद्र नाथ महतो
हर तरह के मतदाताओं को पक्ष में करना है लक्ष्य
बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय संगठन महामंत्री (बिहार-झारखंड) के नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा जो वर्ष 2014 के चुनाव में 16 करोड़ और 2018 में 23 करोड़ वोट मिले थे, उसमें इजाफा करते हुए इस बार पार्टी 35 करोड़ वोट का लक्ष्य लेकर चल रही हैं. हमें अभी देश भर में 38 फीसदी वोट मिला है जिसे पार्टी ने 60 फीसदी करने का लक्ष्य रखा हैं. कार्यकर्ताओं को इसके लिए सक्रिय होना होगा. इस बार की बूथ कमेटी का काम केवल अपना वोट डलवाना नहीं बल्कि हमें विरोधी खेमे का वोट हासिल करना होगा. हमें हर तबके के मतदाताओं को अपने पक्ष में करना है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : बोड़ाम प्रखंड का कनीय अभियंता 15 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार
यह नेतागण रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी जेबी तुबिद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोश्वामी, प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह, प्रदेश मंत्री सह जमशेदपुर के प्रभारी सुबोध सिंह गुड्ड, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उदय सिंहदेव, पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, जिलाध्यक्ष विजय महतो, नगर निगम के उप मेयर अमित सिंह, गणेश महली, रमेश हांसदा, रितिका मुखी मौजूद रहे. संचालन सरायकेला के नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने किया.
Leave a Reply