Search

आदित्यपुर : मंत्री के आदेश पर पूरे शहर की जलापूर्ति व्यवस्था जिंदल को स्थानांतरित

Adityapur (Sanjeev Mehta) : मंत्री के आदेश के तहत संपूर्ण आदित्यपुर की जलापूर्ति व्यवस्था मंगलवार एक अगस्त से जिंदल को हस्तांतरित कर दिया गया है. मंत्री चम्पई सोरेन ने पिछले दिनों समीक्षा बैठक करते हुए यह आदेश दिया था. बता दें कि करीब एक साल पूर्व ही आदित्यपुर 2 कॉलोनी का जलापूर्ति व्यवस्था अपने जिम्मे ले लिया था, जबकि आदित्यपुर एक कॉलोनी और विभिन्न बस्तियों में जलापूर्ति की जिम्मेवारी पीएचईडी के पास ही सुरक्षित था. बता दें कि पिछले दिनों आदित्यपुर में अनियमित जलापूर्ति को लेकर मंत्री चम्पई सोरेन ने सुवर्णरेखा भवन सभागार में समीक्षा बैठक की थी. इसे भी पढ़ें :नागा">https://lagatar.in/applications-are-being-taken-for-agreement-of-shopkeepers-of-nagababa-khatal-vegetable-market/">नागा

बाबा खटाल सब्जी मार्केट के दुकानदारों के एग्रीमेंट के लिए लिये जा रहे आवेदन

नए कनेक्शन हो रही थी शिकायत प्राप्त

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, अपर नगर आयुक्त सह प्रशासक गिरिजा शंकर प्रसाद, आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार, सीओ मनोज कुमार आदि मौजूद रहे थे. समीक्षा के दौरान अनियमित जलापूर्ति को लेकर मंत्री ने अधिकारियों को जमकर डांटा था. वहीं उन्होंने आदेश दिया था कि हर हाल में एक अगस्त से समूचे आदित्यपुर में जिंदल को जलापूर्ति व्यवस्था संभालनी पड़ेगी. समीक्षा बैठक में आदित्यपुर दो में जलापूर्ति ठीक रहने किंतु आदित्यपुर एक में समुचित तरीके से नहीं होने पर खेद प्रकट किया था. जिसे दुरुस्त करने का आदेश चम्पई सोरेन ने दिया था. उन्होंने कहा था कि नए कनेक्शन को लेकर शिकायत प्राप्त हो रही है इसे शीघ्र दूर करें. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ammonia-gas-leak-in-mango-ice-factory-10-year-old-child-injured/">जमशेदपुर

: मानगो की बर्फ फैक्टरी में अमोनिया गैस का रिसाव, 10 वर्षीय बच्चा चपेट में
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp