बाबा खटाल सब्जी मार्केट के दुकानदारों के एग्रीमेंट के लिए लिये जा रहे आवेदन
नए कनेक्शन हो रही थी शिकायत प्राप्त
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, अपर नगर आयुक्त सह प्रशासक गिरिजा शंकर प्रसाद, आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार, सीओ मनोज कुमार आदि मौजूद रहे थे. समीक्षा के दौरान अनियमित जलापूर्ति को लेकर मंत्री ने अधिकारियों को जमकर डांटा था. वहीं उन्होंने आदेश दिया था कि हर हाल में एक अगस्त से समूचे आदित्यपुर में जिंदल को जलापूर्ति व्यवस्था संभालनी पड़ेगी. समीक्षा बैठक में आदित्यपुर दो में जलापूर्ति ठीक रहने किंतु आदित्यपुर एक में समुचित तरीके से नहीं होने पर खेद प्रकट किया था. जिसे दुरुस्त करने का आदेश चम्पई सोरेन ने दिया था. उन्होंने कहा था कि नए कनेक्शन को लेकर शिकायत प्राप्त हो रही है इसे शीघ्र दूर करें. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ammonia-gas-leak-in-mango-ice-factory-10-year-old-child-injured/">जमशेदपुर: मानगो की बर्फ फैक्टरी में अमोनिया गैस का रिसाव, 10 वर्षीय बच्चा चपेट में [wpse_comments_template]
Leave a Comment