Adityapur (Sanjeev Mehta) : सामाजिक संगठन अंबेडकर विचार केंद्र के द्वारा आदित्यपुर के ऐतिहासिक जय प्रकाश उद्यान में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह आयोजित हुई. जिसमें एक परिचर्चा का आयोजन हुआ जिसका विषय “वार्ड नंबर 17 की जन समस्याएं एवं उनका निदान” था. परिचर्चा में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष सह आदित्यपुर विकास समिति के अध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह मौजूद थे. परिचर्चा में संगठन के संयोजक रामचंद्र पासवान, उप संयोजक जवाहर लाल सिंह, प्रमोद गुप्ता, देव प्रकाश देवता, सेवानिवृत्त आपूर्ति पदाधिकारी रामपूजन राही, पशु चिकित्सक संजीव कुमार राय, ब्याहुत कलवार समाज के अध्यक्ष कुमार विपिन बिहारी, राजेश कुमार यादव, अधिवक्ता संजय कुमार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचंद्र पासवान ने किया. उन्होंने कहा कि परिचर्चा का उद्देश्य सामाजिक न्याय की रक्षा और वार्ड 17 की जन समस्या एवं निदान. संचालन देव प्रकाश देवता ने किया. मंच पर अतिथियों के साथ रामपूजन राही, वीरेंद्र कुमार यादव, नारद प्रसाद, जवाहर लाल सिंह, कैलाश साह, रंजीत दास, राजेश यादव, चंद्रशेखर आदि शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : 10 लाख की लागत से न्यू कॉलोनी उच्च विद्यालय में कराई जा रही है पेयजलापूर्ति व्यवस्था
वार्ड 17 के लोग घर से वाहन नहीं निकाल पा रहे हैं : पुरेन्द्र
मुख्य अतिथि पुरेन्द्र नारायण सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज वार्ड 17 के लोगों की जन समस्याओं को लेकर एकजुटता बाबा साहेब के मूलमंत्र का परिणाम है. आज वार्ड 17 के लोग दोपहिया और चारपहिया तक घर से नहीं निकाल पा रहे हैं. पिछले दिनों वार्ड की समस्याओं को देखते हुए जिले के डीसी ने अपर आयुक्त सुबोध कुमार को मॉनिटरिंग का आदेश दे दिया है जो दर्शाता है कि यहां की बोर्ड लाचार है. वहीं, विशिष्ट अतिथि एसएन यादव ने कहा कि डॉ बीआर अम्बेडकर के विचारों को केवल पढ़ने की नहीं आत्मसात करने की जरुरत है. हमें सर्व सुलभ बनना होगा. अध्यक्षीय भाषण में रामचंद्र पासवान ने कहा कि हमें घर-घर जाकर अलख जगानी होगी. नगर निगम के सभी वार्डों में एकजुटता अभियान चलाने की जरूरत है. सम्मानित अतिथियों ने भी अपनी-अपनी बातों को रखा.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : जिउतिया में जीमूतवाहन के साथ चील व सियारिन की भी हुई पूजा
वार्ड 17 के लोगों ने अपनी-अपनी बातें रखी
आदित्यपुर विकास समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि आज हम डॉ बीआर अम्बेडकर साहब के जयंती पर संगठित होने आए हैं, ताकि हम समस्याओं से लड़ सकूं. आज भी सामंतवादी विचारधारा समाज में हावी है. राजद नेता राजेश कुमार यादव ने कहा कि आज भी समाज में समानता की लड़ाई जारी है हमें संगठित होना होगा, तभी डॉ बीआर अम्बेडकर के सपनों का समाज बन पाएगा. वहीं परिचर्चा के में भाग लेते हुए वार्ड 17 के लोगों ने अपनी बातें रखी. जिसमें रघुनाथ प्रसाद सिंह ने कहा कि बाढ़ से डूबा क्षेत्र लेकिन अब तक किन्ही को कोई मुआवजा नहीं मिला, विकास योजनाओं के नाम पर गड्ढे में तब्दील सड़कों से परेशानी है. एस एन कुमार ने कहा कि बाबा अम्बेडकर ने दबे कुचलों के लिए आंदोलन किया, आज हमें लोकतंत्र में ऐसे ही नेता की जरुरत है. तभी समाज के पिछली पंक्ति में बैठे व्यक्ति का उत्थान होगा.
[wpse_comments_template]