Search

आदित्यपुर : रामेश्वरम सिटी में पार्किंग विवाद में मारपीट, एक घायल, तीन हिरासत में

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर- कांड्रा मुख्य मार्ग स्थित रामेश्वरम सिटी में रविवार की शाम पार्किंग को लेकर हुए विवाद में मारपीट हो गई. इसमें फ्लैट में रहने वाले कमलेश उपाध्याय को गंभीर चोट लगी है. उन्हें इलाज के लिए पहले टीएमएच में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि बिल्डर और फ्लैट में रहने वाले कमलेश उपाध्याय के बीच कार पार्किंग को लेकर विवाद हुआ. इसमें कुछ लोगों द्वारा कमलेश उपाध्याय के साथ मारपीट की गई, जिसमें वे चोटिल हो गए. इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस ने घायल को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया है. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-kolhan-commissioner-took-stock-of-the-governors-arrival-site/">सरायकेला

: राज्यपाल आगमन स्थल का कोल्हान आयुक्त ने लिया जायजा
पुलिस ने बिल्डर के दो कर्मचारी को हिरासत में लिया है. इसके अलावा घायल व्यक्ति के पुत्र को भी पुलिस हिरासत में लेकर जांच कर रही है. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्ष से लोगों को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है. इधर टीएमएच में इलाज के बाद चोटिल कमलेश उपाध्याय आदित्यपुर थाना पहुंचे और पुलिस से अपने पुत्र को हिरासत से छोड़ने की मांग की. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp