Search

आदित्यपुर: सांसद की पहल पर एक लाख का बिल हुआ माफ, स्वस्थ घर लौटी पूजा

Adityapur :  बेबी उर्फ पूजा सिंह पिछले कई दिनों से टीएमएच में इलाजरत थी. सांसद की पहल पर इलाज के बिल से एक लाख रुपया माफ कर दिया गया. इलाज के उपरांत स्वस्थ होने के बाद टीएमएच प्रबंधन ने पूजा के परिजनों को 132180 रुपये का बिल बताया. इतना बड़ा बिल भुगतान करने में असमर्थ होने के कारण टीएमएच प्रबंधन उन्हें घर जाने की अनुमति नही दे रहा था. इसे भी पढ़ें: चतरा">https://lagatar.in/former-zila-parishad-candidates-murder-in-chatra-in-broad-daylight-police-are-investigating/">चतरा

में दिनदहाड़े पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी की हत्या से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

पूजा के परिजनों ने सांसद का आभार जताया

इसकी जानकारी परिजनों ने आदित्यपुर के पूर्व छात्र नेता राकेश सिंह को दी. राकेश ने सांसद विद्युत वरण महतो को इसकी जानकारी दी. सांसद ने अपने प्रतिनिधि नन्द किशोर शर्मा को टीएमएच भेजा. जिनकी पहल पर अस्पताल प्रबंधन ने पूजा सिंह के इलाज के बिल से एक लाख रुपया माफ किया. तब वह परिजनों के साथ अपने घर लौटी. पूजा के परिजनों ने सांसद के प्रति आभार जताया है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jnac-raids-tire-shop-in-sakchi-notice-to-5-shopkeepers/">जमशेदपुर

: जेएनएसी ने साकची में टायर दुकान में की छापामारी, 5 दुकानदारों को नोटिस
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp