Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर दो अंतर्गत धीराजगंज मुहल्ले में बीती बुधवार की रात चोरों ने अनिल गोप के घर से एक लाख नगद व करीब दो लाख के आभूषण की चोरी कर ली. अनिल गोप ने सुबह करीब तीन बजे पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने तत्काल छापेमारी शुरू की और दावा किया है कि चोर को पकड़ लिया गया है पूछताछ जारी है. गिरफ्तार चोर एस टाइप मुहल्ले का निवासी है जिसने एक अन्य के साथ मिलकर चोरी की घटना को आधी रात करीब एक बजे अंजाम दिया है. आदित्यपुर पुलिस ने शाम तक पूरे मामले का खुलासा करने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज की ओर से उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित
[wpse_comments_template]