Search

आदित्यपुर : अंतरराज्यीय साइबर अपराध गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, 45 एटीएम बरामद

Adityapur (Sanjeev Mehta) : गम्हरिया पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. गम्हरिया पुलिस ने ओडिशा के एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से दो मोबाइल और अलग-अलग कंपनियों के 45 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधी का नाम रश्मि रंजन बेज बताया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि जिले के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-even-after-the-announcement-of-kudmi-leader-ajit-mahto-there-is-a-jam-on-the-railway-track-and-highway-in-khemashuli/">बहरागोड़ा

: कुड़मी नेता अजीत महतो की घोषणा के बाद भी खेमाशुली में रेलवे ट्रैक व हाईवे पर लगा है जाम

पुलिस रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ

उन्होंने बताया कि गम्हरिया थाना क्षेत्र के मोती नगर निवासी कुंदन कुमार तिवारी ने अज्ञात के विरुद्ध अपनी मां का एटीएम बदलकर पैसे निकासी करने की शिकायत दर्ज कराई थी. तत्काल थाना प्रभारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तफ्तीश शुरू की. अनुसंधान के क्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. तलाशी लेने के क्रम में उसके पॉकेट से 45 एटीएम एवं दो मोबाइल फोन बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में युवक ने ओडिशा, बंगाल एवं झारखंड के कई जगहों से एटीएम बदलकर पैसे निकासी करने की बात कबूली है. अ​भियुक्त को रिमांड पर लेकर पूछताछ किया जाएगा ताकि अन्य मामलों का भी खुलासा हो सके. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp