Adityapur (Sanjeev Mehta) : शेरे पंजाब चौक पर पैदल सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को सवारी टेंपो ने जोरदार टक्कर मारी है जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. हालांकि व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को उठाकर एमजीएम भेज दिया है. घटना रात साढ़े नौ बजे की है, जिस वक्त बरसात हो रही थी उसी वक्त व्यक्ति सड़क पार कर रहा था, तभी गम्हरिया की ओर से लौट रही सवारी ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे व्यक्ति दूर जा गिरा. वहीं बरसात का फायदा उठाते हुए ऑटो चालक ऑटो लेकर भाग निकला. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-children-should-get-higher-education-and-work-for-their-homeland-behera/">आदित्यपुर
: बच्चे उच्च शिक्षा हासिल कर अपने वतन के लिए काम करें- बेहरा [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : टेंपो के धक्के से एक व्यक्ति की शेरे पंजाब चौक के पास मौत

Leave a Comment