Search

आदित्यपुर : जिले के मात्र पांच हॉस्पिटल ही बायो वेस्ट नष्ट करने के लिए भेज रहे दुगनी प्लांट

Adityapur : स्वास्थ्य सचिव झारखंड सरकार के आदेश के आलोक के तहत नगर निगम आदित्यपुर सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को अपना बायो वेस्ट दुगनी स्थित प्लांट में नष्ट करने के लिए भेजना है. बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट रूल 2016 के अनुरूप यह काम करना है. इस संबंध में आदित्यपुर के अपर नगर आयुक्त ने बैठक कर कॉमन बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट सेन्टर के माध्यम से बायो मेडिकल वेस्ट के निपटान के लिए आवश्यक निर्देश दिए थे. बावजूद इसके बायो वेस्ट का सुरक्षित तरीके से नष्ट नहीं किया जा रहा है. कचरों के ढेर पर यत्र-तत्र बायो कचरे नगर निगम क्षेत्र में फेंके जा रहे हैं. अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने अस्पताल के प्रतिनिधियों को आदेश दिया था कि रिवाइज्ड बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट रूल अंतर्गत यह आवश्यक है कि कॉमन बायो मेडिकल ट्रीटमेंट प्लांट की दूरी अस्पतालों से 75 किलोमीटर की दूरी के अंदर ही करना है. प्रत्येक दिन बायो मेडिकल वेस्ट का उठाव सुनिश्चित करना है. बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट रूल 2016 के अनुरूप बायो वेस्ट का निपटान सुनिश्चित नहीं करने पर निगम की टीम द्वारा छापामारी की जाएगी और अभियान में पकड़े जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/cleanliness-survey-campaign-2022-started-in-chakulia-three-community-toilets-built-at-a-cost-of-65-10-lakhs-useless/">चाकुलिया

में स्वच्छता सर्वे अभियान 2022 शुरू, 65.10 लाख की लागत से बने तीन सामुदायिक शौचालय बेकार
इसके लिए नगर निगम ने दो नगर प्रबंधक शफीउर रहमान और निखिल किरण को टास्क फोर्स टीम का सदस्य भी बनाया है. अस्पतालों औऱ निजी नर्सिंग होम को निर्देश दिया गया है कि अपना बायो कचरा केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड से मान्यता प्राप्त रामकी इन्वायरो सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट दुगुनी सरायकेला को भेजें. लेकिन प्राप्त रिपोर्ट में अभी महज 5 अस्पताल ही बायो कचरा वहां भेज रहे हैं. इसमें टीएमएच, टाटा मोटर्स अस्पताल, मेडिनोवा नर्सिंग होम, संजीवनी अस्पताल और न्यू लाइफ नर्सिंग होम शामिल हैं. जानकारी देते हुए अपर नगर आयुक्त ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ एक बैठक अस्पताल प्रबंधन के साथ उन्हें आदेश का पालन करने को कहा जाएगा. अगर वे लोग ऐसा नहीं करेंगे तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp