- बाइक से ले जा रहा था बेचने
: अंतर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद 14 अप्रैल को मनाएगा मिथिला दिवस व जुड़ि शीतल पर्व
alt="" width="600" height="400" /> सूचना के पश्चात आवश्यक कार्रवाई करने हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला ने एक टीम का गठन किया. गया. इसमें कुचाई थाना प्रभारी यशवंत कुमार, एएसआई कुमुद राणा के साथ सिपाही जयराम हांसदा, अरविन्दु कुमार मेहता, जोहन कन्डायबुक्रू, सुकुराम सोरेन एवं शंभूनाथ चौरसिया शामिल थे. सभी कॉपलोंग मोड़ के पास वाहन चेकिंग लगाया. चेकिंग के दौरान दोपहर करीब 1.30 बजे एक यामहा कम्पनी की बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे. उन्हें रूकने को कहा तो पीछे बैठा व्यक्ति उतर कर भागने लगा. भाग रहे व्यक्ति को सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया गया, परन्तु वह फरार हो गया. इसे भी पढ़ें : कंगना-ममता">https://lagatar.in/derogatory-remarks-on-kangana-mamata-case-ec-reprimands-dilip-ghosh-and-supriya-shrinet/">कंगना-ममता
पर टिप्पणी मामला : EC ने दिलीप घोष और सुप्रिया श्रीनेत को लगायी फटकार बाइक चला रहे व्यक्ति को पकड़ लिया गया. पकड़ने के उपरांत पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम रोहन पातर बताया. वहीं भागने वाले व्यक्ति का नाम दीपक मुण्डा, उम्र करीब 25 वर्ष, पिता- नामालुम, ग्राम- बुरांगडीह, थाना- कुचाई बताया. पकड़े गए व्यक्ति के पास से 03 किलो 20 ग्राम अफीम जैसा नशीला पदार्थ बरामद हुआ. उक्त अफीम से संबंधित वैध कागजात की मांग की गई परन्तु न ही इनके द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत किया गया और न ही अफीम जैसा नशीला पदार्थ रखने के संबंध में कोई संतोषजनक उत्तर दिया गया. ऐसी स्थिति में अफीम जैसा नशीला पदार्थ को अवैध करार देते हुए जब्त किया गया एवं मोटर साईकिल JH05AX- 6073 एवं एक नीले रंग का ACE कम्पनी का मोबाईल जब्त कर लिया गया. [wpse_comments_template]