Search

आदित्यपुर : शिक्षा सप्ताह के समापन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

Adityapur (Sanjeev Mehta) : सामाजिक संस्था भारत संस्कार के शिक्षा सप्ताह का समापन रविवार को आदित्यपुर न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में रंगारंग एकल, सामूहिक एवं सोलो नृत्य प्रतियोगिता के साथ हुआ. तीन सप्ताह तक चले इस कार्यक्रम में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत और अखंड भारत के सभी भागों से कला संस्कृति की झलक देखने को मिली. भारत संस्कार के अध्यक्ष विनोद वार्ष्णेय ने मौके पर मुख्य अतिथि नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह और विशिष्ट अतिथि विद्या भारती के संस्थापक एस सरकार को सम्मानित किया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-15-prisoners-were-released-on-the-instructions-of-nalsa/">चाईबासा

: नालसा के निर्देश पर 15 कैदियों को किया गया रिहा

विद्यालय जिले में ही नहीं देश में स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त करेगी - पुरेन्द्र

अपने संबोधन में पुरेन्द्र नारायण सिंह ने भारत संस्कार द्वारा आयोजित नृत्य प्रतियोगिता की सराहना की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापिका संध्या प्रधान के प्रयास से यह विद्यालय जिले में ही नहीं देश में स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त करेगा. उन्होंने मौके पर विद्यालय की सफाई के लिए बीस मजदूर और पौधे सहित पौधे लगाने के लिए पर्याप्त लोहे की जाली देने की घोषणा की. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-tricolor-will-be-distributed-in-kali-puja-committee-colony/">आदित्यपुर

: काली पूजा कमेटी कॉलोनी में बांटेगी तिरंगा

प्रतियोगिता के परिणाम

सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में जुस्को स्कूल साउथ पार्क ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि विद्या भारती उच्च विद्यालय गम्हरिया और न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. तृतीय स्थान उड़िया मध्य स्कूल तथा भाटिया मिडिल स्कूल को मिला. एकल नृत्य प्रतियोगिता में गुरुकुल वर्ल्ड स्कूल कांड्रा के राजीव पात्रा को देशभक्ति नृत्य के लिए प्रथम स्थान, दूसरा स्थान रितू महतो न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय को और तृतीय स्थान पुष्पा कुमारी विद्या भारती उच्च विद्यालय गम्हरिया और सरदार माधो सिंह की नेहा कुमारी को मिला. इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में मुम्बई बॉलीवुड के फिल्म पटकथा लेखक देवनील मेहता और नृत्यकार दीपक पट्टनायक थे. कार्यक्रम की सफलता में संस्था के अध्यक्ष विनोद वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष एसडी प्रसाद, महासचिव सह वार्ड पार्षद डॉक्टर नथुनी सिंह, कोषाध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव का अमूल्य योगदान रहा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp