Search

आदित्यपुर: आनन्दमार्ग जागृति कांड्रा में बसंतोत्सव का आयोजन

Adityapur :  आनन्दमार्ग प्रचारक संघ सरायकेला-खरसावां की ओर से रविवार को आनन्दमार्ग जागृति कांड्रा में बसंतोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रभात संगीत, बाबा नाम केवलम कीर्तन, मिलित भोज आदि का आनंदमार्गियों ने लुत्फ उठाया. संघ के भक्ति प्रधान गोपाल बर्मन ने कहा कि बसंतोत्सव ऋतुपर्व है, जो फाल्गुनी पूर्णिमा के पूर्वाह्न मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि रंग एक विज्ञान है. हम जो कुछ भी देखते है उस वस्तु के रंग परावर्तन हमारे मानसपटल पर आता है, तब हमलोग उस वस्तु को देख पाते हैं. इसे भी पढ़ें : हल्की">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-slight-gains-sensex-rose-136-points-maruti-suzuki-top-gainer/">हल्की

तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 136 अंक चढ़ा, मारुति सुजुकी टॉप गेनर

साधक की इच्छा की परिसमाप्ति परमपिता परमेश्वर के रंग में रंगने की है - गोपाल बर्मन

संघ के भक्ति प्रधान ने कहा कि दुनिया में विभिन्न संस्कारों के लोग रहते हैं, जैसे नदी की नियति सागर में मिलना है, वैसे ही एक साधक की इच्छा की परिसमाप्ति परमपिता परमेश्वर के रंग में रंगने की है. कार्यक्रम में समवयस्कों ने रंग व फूल के साथ, अल्प वयस्क वयोजेष्ठ के चरणों में व शिक्षाभाय ने अपने आचार्य के चरणों मे रंग लगाकर बसंतोत्सव मनाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में वी सुदर्शन, सूर्य प्रकाश, बसंत रामदेव, राज कुमार, भरत बर्मन, कालीचरण महतो, कुणाल दास आदि का योगदान रहा. इसे भी पढ़ें : साउथ">https://lagatar.in/after-south-rajinikanths-daughter-aishwarya-will-make-a-splash-in-bollywood-will-make-a-film-on-love-story/">साउथ

के बाद बॉलीवुड में जलवा बिखेरेगी रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या, लव स्टोरी पर होगी फिल्म
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp