: प्रखंड 20 सूत्री कमेटी की बैठक में की गई विकास कार्यों की समीक्षा
कक्षा 6 से 12वीं के छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में हुए शामिल
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर (डॉक्टर) टोनी राज एसजे ने भी संत इग्नाटियस के जीवन के बारे में प्रकाश डाला और कहा कि हमलोग को भी गरीबों की सेवा और दूसरों के प्रति दया भाव रखना चाहिए. कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12वीं के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के उपप्रधानाचार्य फादर दयानिधि, ब्रदर अमलराज, सिस्टर अर्चना, रश्मि एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-on-shravani-amavasya-siddheshwari-crematorium-held-in-kali-temple-ashtayam/">आदित्यपुर: श्रावणी अमावस्या पर सिद्धेश्वरी श्मशान काली मंदिर में अष्टयाम आयोजित [wpse_comments_template]

Leave a Comment