Adityapur : उषा एएनएम नर्सिंग स्कूल में गुरुवार को फर्स्ट ईयर की छात्राओं का कैपिंग सेरेमनी आयोजित कर उन्हें सेवा भावना से लोगों की सेवा करने की शपथ दिलाई गई. मौके पर स्कूल के निदेशक ऋतुराज सिंह ने बताया कि नर्सिंग की जनक फ्लोरेंस नाईटएंगल ने नर्सिंग सेवा की शुरुआत की जो आज तक निरंतर जारी है. माना जाता है कि देश की रक्षा व सेवा में लगे तीनों सेना के बाद चौथी राष्ट्र सेवा के रूप में नर्सिंग सेवा को गिना जाता है. इसी सेवा भावना ने मदर टेरेसा को विश्व पटल पर पहचान दिलाई, जिन्हें भारत रत्न की उपाधि भी मिली. उन्होंने इस सेवा से जुड़ने वाली छात्राओं को अपना सैल्यूट किया. इसे भी पढ़ें : तेजी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-boom-sensex-strengthened-by-315-points-buying-in-all-sectors/">तेजी
के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 315 अंक मजबूत, सभी सेक्टर में लिवाली [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : उषा एएनएम स्कूल में नए छात्राओं का कैपिंग सेरेमनी का आयोजन

Leave a Comment