Search

आदित्यपुर : रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित

Adityapur (Sanjeev Mehta) : सीएससी बाल विद्यालय, नव ज्योति विद्या मंदिर गम्हरिया में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में बच्चों के बीच शनिवार को चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी और यूकेजी के बच्चों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी में सरिता तंतुबाई प्रथम, हर्ष मिश्रा द्वितीय और रिधिमा कुमारी तृतीय स्थान पर रही. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-rotary-clubs-massive-service-camp-on-august-7-booster-dose-will-be-held-along-with-health-check-up/">चाईबासा

: रोटरी क्लब का वृहत सेवा शिविर 7 अगस्त को, स्वास्थ्य जांच के साथ लगेगा बूस्टर डोज

एलकेजी में जया कुमारी प्रथम स्थान पर रही

वहीं, एलकेजी में जया कुमारी प्रथम, सलोनी कुमारी द्वितीय व मिथुन तंतुबाई तृतीय स्थान पर और कक्षा यूकेजी में प्रथम स्थान पर अंबुज सिंह, द्वितीय स्थान पर रियांश महतो व तृतीय स्थान पर काजल कुमारी रही. बच्चों ने भाई बहन के पवित्र त्योहार पर आधारित रोचक चित्र बनाकर सबों का दिल जीत लिया. शिक्षकों ने प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कार देकर मनोबल बढ़ाया. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-muharram-holiday-will-be-on-august-8-in-seraikela-civil-court-court-will-be-open-on-9/">आदित्यपुर

: सरायकेला सिविल कोर्ट में 8 अगस्त को रहेगी मुहर्रम की छुट्टी, 9 को खुला रहेगा कोर्ट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp