Search

आदित्यपुर : न्यू कॉलोनी उच्च विद्यालय में अभिभावकों ने रिमेडियल क्लास का दिया सुझाव

Adityapur : आदित्यपुर के न्यू कॉलोनी उच्च विद्यालय में मंगलवार को शिक्षकों और अभिभावकों की बैठक हुई. विद्यालय में हर तीन महीने पर बैठक आयोजित होती है. बैठक में अभिभावकों का सुझाव लिया जाता है. इसपर विद्यालय का विकास कार्य तय होता है. आज राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर बैठक हुई. बैठक में तीन मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई. पहला नामांकन, दूसरा शत-प्रतिशत उपस्थिति और तीसरा कोविड काल में लर्निंग गैप को कम करने की रणनीति बनी. बैठक में विद्यालय के विभिन्न विकास कार्य में पूर्व छात्र अभिभावक और शिक्षा प्रेमियों को जोड़ने का सुझाव पारित किया गया. माता-पिता और अभिभावक विद्यालय के विकास कार्य से काफी प्रभावित हुए. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/in-kiriburu-the-mercury-dropped-due-to-the-cold-the-dew-drops-on-the-grass-and-the-leaves-of-the-tree-became-snow/">किरीबुरु

में ठंड से पारा गिरा, घास और पेड़ के पत्तों पर गिरी ओस की बूंदें बनीं बर्फ
आने वाले दिनों में हरसंभव सहयोग देने की बात भी कही. कार्यक्रम में लगभग 310 अभिभावक शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन बाल संसद के प्रधानमंत्री और शिक्षिका रंजना कुमारी ने किया. अभिभावकों से प्रधानाध्यापिका संध्या प्रधान ने कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है. आसपास के सभी विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए प्रेरित करें. सभी कार्यक्रम में अभिभावक की भूमिका बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिया गया. कार्यक्रम में विद्यालय की भूमिका अहम है. विद्यार्थी अपना योगदान सुनिश्चित करें और आने वाले दिनों में आवश्यकता पड़ने पर पठन-पाठन क्रिया में रिमेडियल क्लास परिचालित की जाएगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp