Search

आदित्यपुर : जेवियर स्कूल गम्हरिया में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग आयोजित

Adityapur (Sanjeev Mehta) : गम्हरिया स्थित जेवियर स्कूल में आज कक्षा एलकेजी और यूकेजी के छात्रों के अभिभावकों और शिक्षकों के बीच एक अति आवश्यक बैठक (पेरेंट्स-टीचर मीटिंग) हुई. जिसका मुख्य उद्देश्य यह था कि ज्यादा से ज्यादा अभिभावक अपने बच्चों के शिक्षकों के साथ वार्तालाप कर सकें और अपने बच्चों के प्रगति की जानकारी शिक्षकों से ले सके. इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य फादर टोनी राज एस. जे ने अभिभावकों को कहा कि आजकल के भागदौड़ भरी जिंदगी में सभी अपने-अपने कामों में व्यस्त हैं, जिसके कारण अभिभावक अपने बच्चों को पूर्ण रूप से ध्यान एवं समय नहीं दे पाते हैं. इसे भी पढ़ें : गुड़ाबांदा">https://lagatar.in/gudabanda-the-sand-is-being-looted-from-the-kenduapal-ghat-of-the-swarnrekha-river-the-administration-became-a-spectacle/">गुड़ाबांदा

: स्वर्णरेखा नदी के केंदुआपाल घाट से बालू की हो रही है लूट, प्रशासन बना तमाशबीन

अभिभावक बच्चों को लिए समय निकालें

अभिभावक के बच्चों पर ध्यान नहीं देने से बच्चे अपने आप को अकेला महसूस करने लगते हैं. इसलिए आप सभी अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय अपने बच्चों को लिए भी निकालें. जिससे उनके सर्वांगीण विकास में सहायता मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय में हो रहे सभी तरह के कार्यक्रम की जानकारी अभिभावकों को दी, जिससे की आपके बच्चों का एकेडमिक के साथ-साथ अन्य तरह की एक्टिविटी में भी वो पारंगत हो सके और बच्चे आने वाले जीवन में सफल हो सकें. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-lok-adalat-set-up-in-civil-court-31-cases-executed/">चाईबासा

: व्यवहार न्यायालय में लगा लोक अदालत, 31 मामलों का हुआ निष्पादन

अभिभावकों ने बच्चों की पढ़ाई में आ रहे दिक्कतों से प्रधानाचार्य को अवगत कराया

अभिभावकों ने प्रधानाचार्य से पढ़ाई में आ रही दिक्कतों के बारे में उनको अवगत कराया और अंत में सभी एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करके बच्चों के सर्वांगीण विकास करने का संकल्प लिया. इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम में सभी मौजूद बच्चों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रदर अमलराज, सिस्टर रश्मि, शिक्षिका रश्मि अग्रवाल, सरिता मिश्रा एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp