Search

Adityapur : परिमल संस्था ने पार्श्व गायक किशोर कुमार की जयंती को बनाया यादगार

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर की साहित्यिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था परिमल के द्वारा रविवार को सुर सम्राट स्वर्गीय किशोर कुमार की जयंती के अवसर पर सुरों की महफिल सजाकर किशोर दा को याद किया गया. कुणाल मेडिकल हॉल में आयोजित सुरों की महफिल कार्यक्रम में शहर के नामचीन कलाकारों ने किशोर कुमार की याद में उनके गाए यादगार गीतों को गाकर आयोजन में चार चांद लगा दिया. कार्यक्रम में बतौर अतिथि मुख्य रूप से समजसेवी विजय शंकर मिश्रा, कांग्रेस नेता अंबुज कुमार, शारदा देवी, मनोज कुमार सिंह, गोपाल झा, दशरथ उपाध्याय, निरंजन कुमार उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-a-discussion-on-drug-addiction-organized-by-young-indians-on-6th/">Jamshedpur

: यंग इंडियंस की ओर से नशे की लत पर परिचर्चा का आयोजन 6 को
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश धारी, अशोक कुमार, सुबोध शरण, दिवाकर झा, लक्ष्मण प्रसाद का योगदान सराहनीय रहा. मौके पर अनिल वर्मा, सिद्धेश्वर उपाध्याय, मुकेश वर्मा, आरती वर्मा, खिरोद सरदार, नीतू शर्मा, कुणाल श्रीवास्तव, गौतम गोराई, संजीव सिंह, प्रमोद कुमार, स्वेता श्याम, रजत शरण, ओमप्रकाश चौरसिया, प्रबीर, संट, एस स्वर्णकार, गौतम पीयूष, श्याम थापा, आदि कलाकारों ने अपनी उपस्थिति एवम् गीतों से आयोजन को यादगार बना दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp