: मणिपुर घटना के विरोध में आदिवासी समाज ने किया आक्रोश प्रदर्शन
आदित्यपुर : पार्श्वगायक मुकेश को जयंती पर परिमल संस्था ने दी श्रद्धांजलि

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर की साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था परिमल ने मुकेश के गीतों को गाकर महान गायक मुकेश को उनकी जयंती पर याद किया. कार्यक्रम में आदित्यपुर के एमेच्योर कलाकारों ने मुकेश के गीतों को प्रस्तुत कर जहां उनके गीतों को जीवंत किया, वहीं उनके यादों को संजोया. कार्यक्रम में पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, महिला नेत्री शारदा देवी, सरायकेला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश, समाजसेवी विजय शंकर मिश्रा, पूर्व पार्षद नीतू शर्मा, कांग्रेस प्रदेश सचिव सुरेशधारी आदि शामिल थे. सभी ने अपने संबोधन से स्वर्गीय मुकेश को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. कार्यक्रम का संचालन कुमार सुबोध शरण ने किया. कार्यक्रम का आयोजन रोड नंबर -4 स्थित कुणाल सभागार में हुआ. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-tribal-society-protested-against-manipur-incident/">चांडिल
: मणिपुर घटना के विरोध में आदिवासी समाज ने किया आक्रोश प्रदर्शन
: मणिपुर घटना के विरोध में आदिवासी समाज ने किया आक्रोश प्रदर्शन
Leave a Comment