Search

आदित्यपुर : पार्श्वगायक मुकेश को जयंती पर परिमल संस्था ने दी श्रद्धांजलि

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर की साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था परिमल ने मुकेश के गीतों को गाकर महान गायक मुकेश को उनकी जयंती पर याद किया. कार्यक्रम में आदित्यपुर के एमेच्योर कलाकारों ने मुकेश के गीतों को प्रस्तुत कर जहां उनके गीतों को जीवंत किया, वहीं उनके यादों को संजोया. कार्यक्रम में पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, महिला नेत्री शारदा देवी, सरायकेला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश, समाजसेवी विजय शंकर मिश्रा, पूर्व पार्षद नीतू शर्मा, कांग्रेस प्रदेश सचिव सुरेशधारी आदि शामिल थे. सभी ने अपने संबोधन से स्वर्गीय मुकेश को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. कार्यक्रम का संचालन कुमार सुबोध शरण ने किया. कार्यक्रम का आयोजन रोड नंबर -4 स्थित कुणाल सभागार में हुआ. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-tribal-society-protested-against-manipur-incident/">चांडिल

: मणिपुर घटना के विरोध में आदिवासी समाज ने किया आक्रोश प्रदर्शन

कलाकारों ने दी एक से बढ़कर गीतों की प्रस्तुति

परिमल संस्था के संयोजक मंडली के इंजीनियर अशोक कुमार, कुमार सुबोध शरण और शिक्षक लक्ष्मण कुमार ने अपने संबोधन से मुकेश को याद किया. उन्हें दर्द भरे गीतों का बेताज बादशाह बताया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर और चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई. कलाकार संजय ने सबसे पहले मुकेश के गाए राष्ट्रीय गीत छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी...को गाकर शमां बांध दिया. वहीं उन्होंने दूसरा गीत एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल गाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. धीरज सिन्हा और पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने धर्मात्मा फिल्म के गीत क्या खूब लगती हो बड़ी सुंदर दिखती हो... गीत गाकर मुकेश को याद किया. अशोक त्रिपाठी ने सारंगा तेरी याद में नैन हुए बेचैन गाकर खूब तालियां बटोरी. कार्यक्रम देर शाम तक जारी रहा और सिने प्रेमियों और कला के पुजारियों ने मुकेश के एक से बढ़कर गीत प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp