Search

आदित्यपुर : सरदार वल्लभ भाई पटेल को जयंती पर पटेल विचार मंच ने किया नमन

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती पर गुरुवार को पटेल विचार मंच ने उन्हें नमन किया.  मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिठाईयां बांटी. इस दौरान मंच के लोगों ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए जयंती मनाई. मंच के लोगों ने बिष्टुपुर के खरकई पुल पर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किए. यहां जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो, जेडीयू नेता सत्य प्रकाश, अशोक महतो आदि मौजूद रहे.

यह भी थे उपस्थित

इस मौके पर कोल्हान एवं रांची प्रमंडल के पूर्व कमिश्नर मोहन लाल राय, जमशेदपुर के पूर्व उप विकास आयुक्त लाल मोहन महतो, जिला बार एसोसिएशन सरायकेला के पूर्व उपाध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश,  समाजसेवी शारदा देवी,  नित्या नन्द सिंह, पटेल विचार मंच के संयोजक सुनील कुमार न्यूटन, अनिल कुमार, मदन सिंह, जे.के. सिंह, एन. आई. टी. कॉलेज के डॉ. ए.के. सिंह, प्रमुख कार्यकर्ता चंद्र मोहन सिंह, जगदेव प्रसाद, दिवाकर झा, मनोज कुमार झा, ओम प्रकाश सिंह, सुरेश सिंह, अभिजीत कुमार, सहित कई आम एवं खास लोग उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : खगड़िया">https://lagatar.in/khagaria-youth-who-had-gone-to-bathe-in-ganga-died-due-to-drowning-mourning-spread-in-the-family/">खगड़िया

: गंगा स्नान करने गये युवक की डूबने से मौत, परिवार में पसरा मातम
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp