Search

आदित्यपुर : पीडीएस डीलरों ने गोदाम प्रभारी पर लगाया हेराफेरी का आरोप

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर और गम्हरिया के जन वितरण प्रणाली के दुकानों के लिए जुलाई माह का सरकारी राशन आवंटन मंगलवार को प्राप्त हुआ है. इधर राशन का आवंटन आते ही राशन डीलरों ने गोदाम में अड्डा जमा लिया और गोदाम प्रभारी पर हेराफेरी का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले माह जून का पीएम कोटे का हेराफेरी कर दिया गया है. डीलरों ने कहा कि हमें खबर मिली है कि इस माह का भी पीएम कोटे का राशन अन्यत्र भेजा जा रहा है और हमें पुनः पीएम कोटे का आवंटन प्राप्त नहीं होने की बात कहकर जन वितरण प्रणाली के लाभुकों के समक्ष चोर ठहराया जाएगा. [caption id="attachment_377547" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Adityapur-Ration-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मारुति मिंज.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-contestants-for-the-post-of-east-singhbhum-district-president-are-tainted/">जमशेदपुर

: दागदार हैं पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष पद के दावेदार

गोदाम प्रभारी पर दोष निराधार - मारुति मिंज

डीलरों ने कहा कि पिछले माह लाभुकों को पीएम कोटे का राशन नहीं मिलने से लोगों ने हमें चोर बना दिया था, कई दुकानों पर जन प्रतिनिधियों के द्वारा लाभुकों के साथ प्रदर्शन आदि भी कराया गया. वहीं गोदाम प्रभारी अभिषेक हाजरा ने कहा कि इस माह जुलाई का अनाज आवंटन प्राप्त हुआ है जिसमें पीएम कोटे का भी अनाज मिला है, बुधवार से सभी दुकानदारों के दुकान तक अनाज का आवंटन भेजा जाएगा. वहीं इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह बीडीओ गम्हरिया मारुति मिंज ने कहा कि जून से पीएम कोटे के राशन कटौती कर भेजे जा रहे हैं, गोदाम प्रभारी पर दोष निराधार है. अगर उन्हें अनाज मिलेंगे तो अवश्य दुकानदारों को उनके कोटे का भरपूर राशन भेजा जाएगा.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp