आदित्यपुर: मिरूडीह के जर्जर रोड की मरम्मत के लिए निगम के पास पहुंचे लोग, निगम ने भी झाड़ा पल्ला

Adityapur : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के मिरूडीह स्थित वार्ड नंबर 9 और 10 के लोगों ने जर्जर और दलदल में बदल चुकी सड़क की परेशानी को लेकर गुरुवार को आदित्यपुर नगर निगम में गुहार लगायी. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार जर्जर सड़क के कारण वार्ड 9-10 के लोगों का जीवन नारकीय हो गया है. लोगों का कहना है कि यहां की सड़क पर रोजाना हादसे हो रहे हैं, किसी की टांग टूट रही है, तो किसी के दांत. जर्जर रोड की वजह से लोग अपने काम पर सही समय पर नहीं जा पाते हैं. दलदल जैसी सड़क पर गाड़ी फंस जाती है. हालत यह है कि अखबार विक्रेता भी इस क्षेत्र में अखबार पहुंचाने से मना कर दे रहे हैं. एंबुलेंस आने में भी काफी परेशानी होती है.
Leave a Comment