Search

आदित्यपुर: मिरूडीह के जर्जर रोड की मरम्मत के लिए निगम के पास पहुंचे लोग, निगम ने भी झाड़ा पल्ला

Adityapur : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के मिरूडीह स्थित वार्ड नंबर 9 और 10 के लोगों ने जर्जर और दलदल में बदल चुकी सड़क की परेशानी को लेकर गुरुवार को आदित्यपुर नगर निगम में गुहार लगायी. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार जर्जर सड़क के कारण वार्ड 9-10 के लोगों का जीवन नारकीय हो गया है. लोगों का कहना है कि यहां की सड़क पर रोजाना हादसे हो रहे हैं, किसी की टांग टूट रही है, तो किसी के दांत. जर्जर रोड की वजह से लोग अपने काम पर सही समय पर नहीं जा पाते हैं. दलदल जैसी सड़क पर गाड़ी फंस जाती है. हालत यह है कि अखबार विक्रेता भी इस क्षेत्र में अखबार पहुंचाने से मना कर दे रहे हैं. एंबुलेंस आने में भी काफी परेशानी होती है.

क़रीब डेढ़ साल से स्थानीय लोग लगा रहे हैं नगर निगम का चक्कर

आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बताया कि आदित्यपुर नगर निगम का कोई अधिकारी हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है. हालांकि एक बार महापौर ने उन्हें आश्वासन दिया था कि सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द हो जाएगी, उसके बाद भी हम डेढ़ साल से सिर्फ़ आदित्यपुर नगर निगम के चक्कर काट रहे हैं. सिटी मैनेजर अजय कुमार ने भी कहा था कि रोड को ठीक कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक मरम्मत का कोई काम कहीं से भी चालू नहीं हो पाया है.

वन अधिकारी से एनओसी लाइए, तब आगे की होगी बात

सिटी मैनेजर अजय कुमार आदित्यपुर नगर निगम ने लगातार.इन टीम से बात करते हुए बताया कि इस रोड की मरम्मत की ज़िम्मेदारी हमारी नहीं है, सीवरेज के काम में स्पष्ट लिखा गया है कि जो रोड जैसा है उसे वैसा ही बनाना है. 2 साल पूर्व वहां सीवरेज लाइन के काम की शुरुआत हुई थी जिसके बाद रोड को फिर से पक्की मिट्टी से भर दिया गया था. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग अगर वन अधिकारी से एनओसी लेकर आते हैं तो नगर निगम पूर्ण रूप से सहयोग करेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp