Adityapur (Sanjeev Mehta) : 20 अगस्त 2022 को खरकई नदी में आई बाढ़ से आदित्यपुर भाटिया बस्ती तटबंध टूट गया जिससे बस्तीवासियों को भारी क्षति पहुंची है. तटबंध को दोबारा बनाने की मांग को लेकर डीसी से शुक्रवार को बस्ती विकास समिति के लोग मिले और एक ही साल में क्षतिग्रस्त हो चुके तटबंध के लिए जिम्मेदार संवेदक व इंजिनियरों के विरुद्ध कार्रवाई की भी मांग की. प्रतिनिधि मंडल में समिति के प्रमोद कुमार सिंह, एसडी प्रसाद, सुरेश सिंह, लक्ष्मण ठाकुर आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-gujarat-police-pasted-the-advertisement-at-the-house-of-the-accused-in-pranpur/">साहिबगंज
: गुजरात पुलिस ने प्राणपुर में आरोपित के घर चिपकाया इश्तिहार [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : भाटिया तटबंध दोबारा बनाने के लिए डीसी से मिले बस्ती विकास समिति के लोग











































































Leave a Comment