Search

आदित्यपुर : ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु के आगमन पर मनाईं खुशियां

Adityapur : ईसाई समुदाय के लोगों ने क्रिसमस के दिन प्रभु यीशु के आगमन पर गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना कर विश्व के निरोगी होने की कामना की. मौके पर केक काटकर खुशियां मनाई गईं. केक सभी के बीच बांटा गया. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. आदित्यपुर स्थित बेबी कोचिंग सेंटर में शनिवार को प्रभु यीशु के जन्म पर क्रिसमस मनाई गई. इसमें सभी नन्हे-मुन्ने बच्चों और शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे. विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम और केक कटिंग किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई. बच्चों के साथ सांता क्लॉज ने मस्ती की और सभी बच्चों को टॉफी एवं रिटर्न्स गिफ्ट दिया. मौके पर वक्ताओं ने क्रिसमस की बधाई दी और आने वाले नए साल की शुभकामनाएं दीं. इसे भी पढ़ें – संताल">https://lagatar.in/many-criminals-including-the-deputy-commander-of-the-santal-liberation-army-took-ak-47-and-ak-56-weapons-training-in-myanmar/">संताल

लिबरेशन आर्मी के डिप्टी कमांडर समेत कई अपराधियों ने म्यांमार में लिया एके 47 और एके 56 हथियार चलाने का प्रशिक्षण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp