Search

आदित्यपुर : रघुवर दास से मिले संघर्ष समिति के लोग

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर के 150 परिवारों को झारखंड राज्य हाउसिंग बोर्ड द्वारा दिए गए नोटिस और संभावित कार्रवाई पर रोक लगवाने की मांग को लेकर सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से आवास बोर्ड आवासीय संघर्ष समिति के लोग मिले हैं. समिति के संरक्षक निरंजन मिश्रा ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड द्वारा दिए जा रहे नोटिस के आलोक में उनलोगों ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की है. हाउसिंग बोर्ड ने आदित्यपुर के जनता फ्लैट, ईडब्ल्यूएस एवं एलटी टाइप मकानों में पिछले 10 वर्ष या उससे अधिक समय से रहने वाले निम्न आय वर्गीय लगभग 150 परिवारों को निष्कासनवाद का नोटिस दिया है जो कि न्यायोचित नहीं है. इसे भी पढ़ें : लालू">https://lagatar.in/a-new-guest-will-soon-come-to-lalu-prasad-yadavs-house-deputy-chief-minister-tejashwi-is-going-to-be-the-father/">लालू

प्रसाद यादव के घर जल्द आयेगा नया मेहमान, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी बनने वाले हैं पिता
2017 में झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने नीति बनाते हुए यह तय किया था कि आवास बोर्ड के फ्लैट और मकानों में जो भी परिवार 10 वर्षों से अधिक समय से रह रहे हैं, उन्हें आवंटित कर दिया जाएगा. इस नीति के आलोक में ही ऐसे मकान व फ्लैट में रहने वाले परिवार ने लाखों रुपए खर्च कर जर्जर हो चुके घरों को रहने लायक बनाया है. अब हाउसिंग बोर्ड ऐसे 150 परिवारों को नोटिस भेजकर उसे बेदखल करने की तैयारी कर रही है जो कि न्यायोचित नहीं है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp