: भाजपा नेता रमेश हांसदा ने बाढ़ प्रभावितों के बीच राशन का किया वितरण
सोमवार को किया जाएगा ब्लीचिंग पाउडर को छिड़काव
[caption id="attachment_395571" align="alignnone" width="1200"]alt="" width="1200" height="1103" /> बाढ़ पीड़ितों के लिए रात में भोजन तैयार करते मोर्चा के युवा सदस्य.[/caption] अभय झा ने आरोप लगाया कि इस क्षेत्र पर किसी का ध्यान नहीं है, लोग बेवश और लाचार दिखे. स्थानीय जन प्रतिनिधि भी इनकी सुधि लेने नहीं आये. उन्होंने बताया कि करीब सौ परिवारों को युवा जनशक्ति मोर्चा ने राहत सामग्री दी उनकी बाढ़ से रक्षा की. इस कार्य में उनके साथ कोल्हान अध्यक्ष मुकुल महतो, महामंत्री उषा त्रिवेदी, जिला अध्यक्ष मणिकांत सिंह, मीडिया प्रभारी नितेश झा, जिला उपाध्यक्ष महेश त्रिवेदी, अधिवक्ता दीपक महंता, चन्दन त्रिवेदी, उमेश, सूरज, सुभम सिंह आदि ने तन मन धन से सहयोग किया है. उन्होंने बताया कि युवा साथियों की मदद से दिन और शाम में पीड़ितों के बीच खाना का पैकेट और बीमार बुजुर्गों को दवाई भी उपलब्ध कराई गई. उन्होंने बताया कि अब पानी निकल चुका है बाढ़ प्रभावित इलाकों में ब्लीचिंग आदि का छिड़काव सोमवार को युवा कार्यकर्ताओं के साथ किया जाएगा. [wpse_comments_template]

Leave a Comment