Search

आदित्यपुर : चोरी की बैटरी खरीदने पर दुकानदार को लोगों ने बांधकर पीटा

Adityapur : औद्योगिक क्षेत्र के चावला मोड़ के फुटपाथ पर कपड़ा बेचने वाले दो फुटपाथी दुकानदार मो. नसीम और मो. मेहबूब को विद्युतनगर के लोगों ने चोरी की बैटरी खरीदने के आरोप में बांधकर पिटाई कर दी.  दोनों दुकानदार मुस्लिम बस्ती के रहनेवाले हैं.  विद्युतनगर वासियों के द्वारा युवकों की पिटाई के विरोध में मुस्लिम बस्ती की महिलाओं ने प्रदर्शन किया. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-passenger-looted-by-mixing-intoxicants-in-a-pot-in-tata-chhapra-express/">जमशेदपुर:

टाटा-छपरा एक्सप्रेस में गमछा में नशा मिलाकर यात्री को लूटा

पुलिस मामले की छानबीन कर रही

मुस्लिम बस्ती के लोगों ने कहा कि विद्युत नगर के लोगों ने बेवजह उनके बस्ती के युवकों को पीटा है. जबकि दोनों दुकानदारों ने बताया कि बस्ती का एक युवक पुरानी बैटरी उन्हें बेचा था, इसके बाद बस्तीवासी उन दोनों को ही बैटरी चोरी का आरोपी समझ रहे हैं. इसकी वजह से उन्हें बांधकर पीटा गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-bjp-district-president-vipin-purti-resigned-from-the-post-of-district-president/">चाईबासा

: भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन पूर्ति ने जिला अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp