Adityapur : आदित्यपुर नगर निगम के दिंदली बस्ती में पिछले डेढ़ माह से जलापूर्ति बाधित है. वार्ड 16 की पाइप लाइन जलापूर्ति की समस्या को लेक पार्षद राजरानी महतो बस्तीवासियों को लेकर शनिवार को तीसरी बार पीएचईडी कार्यालय पहुंची और जलापूर्ति सुधारने की मांग की. कार्यालय में पार्षद को पाइप लाइन मैन पिंटू कुमार ने बताया कि समस्या जिंदल के लोगों के साथ है. उनके अधिकारी केवल आदित्यपुर दो में जलापूर्ति को लेकर चिंतित रहते हैं. आदित्यपुर दो का जलापूर्ति जिंदल ने अपने जिम्मे ले लिया है, वहीं अत्यधिक पानी आदित्यपुर दो में भेजने की वजह से आदित्यपुर एक में जलापूर्ति नाममात्र की हो पा रही है. इसके बाद पार्षद इस समस्या को लेकर नगर निगम कार्यालय गई और मेयर विनोद श्रीवास्तव को समस्या से अवगत कराया.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-review-nomination-papers-of-gamharia-panchayat-samiti-member/">चाईबासा
: हाटगम्हरिया पंचायत समिति सदस्य के नामांकन पत्र की हुई समीक्षा घंटों धरना प्रदर्शन किया था
बता दें कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 16 के 5000 घरों वाली दिंदली बस्ती के लोगों को पेयजल की समस्या से गुजरना पड़ रहा है. इस बात को लेकर 24 अप्रैल को डिप्टी मेयर अमित सिंह उर्फ बॉबी के साथ पार्षद राजरानी महतो भी सैकड़ों बस्तीवासियों को लेकर पीएचईडी कार्यालय पहुंचे औऱ घंटों धरना प्रदर्शन किया था. इसके बाद फोन लाइन पर ही कार्यपालक अभियंता जेसन होरो ने चाईबासा से डिप्टी मेयर और पार्षद से बात की. उन्होंने कहा था कि वे वार्ड 16 में पाइप लाइन जलापूर्ति की गड़बड़ी से चिंतित है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-massive-explosion-at-tata-steel-coke-plant-one-unconscious-two-contract-workers-injured/">जमशेदपुर
: टाटा स्टील कोक प्लांट में जोरदार धमाका, एक बेहोश, दो ठेकाकर्मी घायल त्रिपक्षीय बैठक बुलाकर समस्या समाधान का आश्वासन दिया था
इसलिए उन्होंने नगर निगम के सिटी मैनेजर और वर्तमान में जलापूर्ति का कार्य देख रही जिंदल पावर के एरिया मैनेजर के साथ त्रिपक्षीय बैठक बुलाकर समस्या समाधान का आश्वासन दिया था। जिसके बाद कुछ फिनों तक पाइप लाइन जलापूर्ति दुरुस्त रही थीं। बता दें कि आदित्यपुर के शहरी क्षेत्र की जनता पेयजलापूर्ति से बेहाल है। भीषण गर्मी में बोरिंग तो सूख ही रहे हैं पाईपलाइन जलापूर्ति भी चरमरा गई है। अनियमित जलापूर्ति से लोग बेहाल हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment