- 18 हजार परिवार प्रभावित, एजेंसी व निगम बेपरवाह
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर के रिहायशी इलाकों में मंगलवार से लगातार पाइप लाइन जलापूर्ति बाधित है. जिसके वजह से तकरीबन 18 हजार परिवारों को पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से दो चार होना पड़ रहा है. वहीं इस संबंध में जब जलापूर्ति के लिए जिम्मेदार जिंदल के फील्ड मैनेजर पीयूष कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा और नगर निगम के सिटी मैनेजर भी चुप्पी साध रखे हैं.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : टीपीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में मनाया गया खेल दिवस
बता दें कि आदित्यपुर एवं आस-पास के क्षेत्रों में आज लगातार तीसरे दिन भी पेयजल की आपूर्ति नहीं हुई है जिसके कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. पदाधिकारियों द्वारा कोई जानकारी नहीं देने से बाधित जलापूर्ति का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं बिना पूर्व सूचना के बार-बार जलापूर्ति बाधित होने के कारण स्थानीय लोगों में नाराजगी है. बता दें कि यहां नगर निगम ने मेसर्स जिंदल को जलापूर्ति का जिम्मा सौंप रखा है. पर मेसर्स जिंंदल के प्रतिनिधि इस मामले में पूर्णतः चुप्पी साधे हुए हैं.