Search

आदित्यपुर : लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में शिष्यों को आमंत्रित करने पहुंचे बिहार के पीठाधीश्वर

Adityapur :  बिहार के रोहतास जिले में घरवासडीह पीठ के पीठाधीश्वर श्रीश्री 1008 जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी नारायणाचार्य महाराज सोमवार को देर शाम गम्हरिया पहुंचे. वे रोहतास में 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक आयोजित होने वाले वार्षिक महायज्ञ में अपने शिष्यों को आमंत्रित करने आये हैं.  वे गम्हरिया, आदित्यपुर के साथ जमशेदपुर के शिष्यों के घर भी जाएंगे.  वे यहां शिष्यों के आग्रह पर आशीर्वाद देने पहुंचे हैं. अपने शिष्यों को आशीर्वाद देते हुए जीवन के रहस्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि `जहां धर्म है वहीं जय है`. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-abduction-of-a-minor-girl-with-the-intention-of-marrying-golmuri/">जमशेदपुर

: गोलमुरी से शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का अपहरण

जल यात्रा व शोभायात्रा के साथ शुरू किया जायेगा महायज्ञ

उन्होंने धर्मापदेशों के सारगर्भित विषयों पर चर्चा करते हुए प्रकाश डाला.  उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिहार के रोहतास जिले के घरवासडीह पीठ में श्रीश्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है. महायज्ञ 11 अप्रैल को जल यात्रा व शोभायात्रा के साथ शुरू किया जा रहा है. 12 अप्रैल को पंचांग व मंडप प्रवेशादि और 16 अप्रैल को पूर्णाहुति ब्राम्हण भोजन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. मालूम हो कि वे गम्हरिया में अपने शिष्य एकता विकास मंच के केंद्रीय अध्यक्ष एके मिश्र के आवास पर पहुंचे थे. इस अवसर पर नारायणाचार्य महाराज के साथ कई शिष्य भी उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : स्मार्ट">https://lagatar.in/949-trees-were-cut-for-smart-city-project-157-had-to-be-re-planted-but-so-far-only-117/">स्मार्ट

सिटी प्रोजेक्ट के लिए काटे गये 949 पेड़, 157 को करना था री-प्लांट, लेकिन अबतक हुए सिर्फ 117
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp