Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर के जियाडा भवन में स्थित आदित्यपुर एलआईसी शाखा में एक सितंबर से बीमा सप्ताह मनाया जा रहा है. शनिवार को शाखा प्रबंधक गिरीश कुमार लाल ने एलआईसी कर्मियों और शाखा उपभोक्ताओं के बीच पौध वितरण किया. बता दें कि बीमा सप्ताह के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए बीमा कर्मी अखिलेश कुमार ने बताया कि सप्ताह भर में 100 पौधरोपण के साथ स्कूलों में बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. इसी दौरान पांच सितंबर को एलआईसी में अभिकर्ता दिवस भी मनाया जाएगा. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-anti-touting-team-raids-at-utlite-service-cafe-17-train-tickets-worth-25-thousand-recovered/">आदित्यपुर
: यूटीलाइट सर्विस कैफे में एंटी टॉउटिंग टीम की छापेमारी, 25 हजार के 17 रेल टिकट बरामद [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : बीमा सप्ताह पर एलआईसी शाखा में किया गया पौध वितरण

Leave a Comment