Search

आदित्यपुर : आरआईटी थाना मैदान बचाने के लिये खिलाड़ी और बुद्धिजीवी आए आगे, संरक्षण समिति गठित

Adityapur : आरआईटी थाना मैदान बचाने के लिए खिलाड़ियों और बुद्धिजीवियों ने रविवार को एकजुट हो गये. रविवार को प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों ने जहां पुरेंद्र नारायण सिंह को मैदान में बुलाकर मैदान बचाने की पहल करने का अनुरोध किया वहीं बुद्धिजीवियों ने बैठक कर समिति का गठन भी किया. खिलाड़ियों ने पुरेन्द्र को बताया कि मैदान में बिल्डिंग मटेरियल की लोडिंग-अनलोडिंग के कारण मैदान की सूरत बिगड़ गयी है. खिलाड़ियों को परेशानी होती है. मैदान में कुछ बड़े वाहनों की भी पार्किंग होती है. इसका प्रभाव भी मैदान पर पड़ रहा है. खिलाड़ियों ने सुझाव दिया कि जुगसलाई नगरपालिका की तरह नगर निगम वर्तमान कार्यालय के निकट पार्किंग स्थल पर कार्यालय भवन को बनवाये. वर्तमान निगम कार्यालय के निकट सरकारी जमीन खाली पड़ी हुई है. पुरेंद्र ने मैदान का अवलोकन किया और मैदान की दुर्दशा से अवगत हुए. खिलाड़ियों को मैदान को दुरुस्त करने का भरोसा भी दिया. [caption id="attachment_237060" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/khel-adp-1-300x201.jpg"

alt="" width="300" height="201" /> बैठक करते खिलाड़ी और बुद्धिजीवी.[/caption] इसे भी पढ़ें:घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-there-were-sacks-of-ginger-above-and-wine-boxes-below-10-arrested-from-nutangarh/">घाटशिला

: उपर अदरख की बोरियां और नीचे थी शराब की पेटियां, नूतनगढ़ से 10 गिरफ्तार
खेल मैदान के लिये बनी संरक्षण समिति टाउन प्लान की अवहेलना कर चिन्हित जमीन पर टाउन हॉल और नगर निगम का कार्यालय बनाने के निर्णय का आदित्यपुर में पुरजोर विरोध शुरू हो गया है. रविवार की शाम बुद्धजीवियों ने आरआईटी थाना मैदान में बैठक कर पर्यावरण एवं खेल मैदान संरक्षण समिति का गठन कर विरोध की रणनीति बनायी. समिति में महिला नेत्री शारदा देवी को अध्यक्ष, अधिवक्ता ओम प्रकाश को संरक्षक, सुधीर चौधरी और विष्णुदेव गिरी को उपाध्यक्ष, योगेंद्र गुप्ता को कार्यालय सचिव और सुशांत सरकार को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. इसे भी पढ़ें:आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-press-club-of-seraikela-kharsawan-pays-tribute-to-lata-mangeshkar/">आदित्यपुर

: द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां ने लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp