: करंट लगने से रेलकर्मी की मौत
लोगों ने थाना प्रभारी के कार्यों की सराहना की
[caption id="attachment_411638" align="aligncenter" width="919"]alt="" width="919" height="530" /> एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान बाइक सवार को चेतावनी देते थाना प्रभारी.[/caption] चेकिंग से बाइक सवारों में हड़कंप मच गया. चेकिंग के दौरान पकड़े गए लोगों ने फाइन भरने का भी ऑफर दिया लेकिन थाना प्रभारी राजन कुमार ने कहा कि बाबू जो पैसे मुझे दे रहे हो कृपया करके तुम इन पैसों से हेलमेट खरीद लो जिससे तुम अपने और परिवार की सुरक्षा कर सकोगे. थाना प्रभारी ने सभी व्यक्ति को एक लाइन से खड़ा करवाया और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की चेतावनी दी. थाना प्रभारी की बातें सुनकर लोगों ने अपना अपराध स्वीकारा और आइंदा बगैर हेलमेट बाइक नहीं चलाने का संकल्प लिया. स्थानीय लोगों ने आदित्यपुर थाना प्रभारी के कार्यों की सराहना की. पकड़े गए लोगों ने उन्हें भरोसा दिलाया की भविष्य में यह गलती दोबारा नहीं होगी. इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-chiriya-residents-upset-due-to-the-fear-of-a-mad-youth/">मनोहरपुर
: पागल युवक की खौफ से चिरिया वासी परेशान [wpse_comments_template]

Leave a Comment