Adityapur (Sanjeev Mehta) : आरआईटी पुलिस फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है. शुक्रवार को आरआईटी थाना क्षेत्र के वारंटी मंटू कुमार उर्फ लंबू उर्फ विकास कुमार, पिता अनुरुद्ध नारायण ठाकुर रोड नंबर 31 क्वार्टर नंबर 156/2/1 के घर आरआईटी पुलिस ने डुगडुगी और ढोल बजा कर घर पर इश्तेहार चिपकाया. आरआईटी पुलिस ने 20 दिनों के अंदर न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया है. मौके पर मौजूद आरआईटी थाना के एसआई अनुरूप कुमार सिंह और अभय कृष्ण गिरि ने बताया की मंटू कुमार उर्फ लंबू पर विगत 11 नवम्बर 2021 से सात धाराएं होने के बावजूद उसने अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करायी है. गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे अभियुक्त मंटू कुमार के घर इश्तेहार चिपका कर सूचना दी गई है कि समय पर यदि न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर फरार वारंटी मंटू कुमार के घर की कुर्की की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : धनबाद में कोयला चोरी के आरोपों की CBI जांच के आदेश पर SC ने लगाई रोक
Leave a Reply