alt="" width="600" height="400" /> छापेमारी में जब्त किए गए सामान.[/caption] इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-illegal-scrap-is-being-run-openly-on-jiadas-land-notice-issued/">आदित्यपुर
: जियाडा की जमीन पर खुलेआम चलाया जा रहा है अवैध स्क्रैप टाल, जारी किया गया नोटिस
महिला के खिलाफ की जा रही है कार्रवाई
विदित हो कि आदित्यपुर पुलिस लगातार ब्राउन शुगर, गांजा और अवैध शराब के अड्डों पर छापेमारी कर रही है. इतना ही नहीं सड़कों, गलियों- मोहल्लों व चौक- चौराहों में भी उनका अभियान जारी है. वहीं, थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि महुआ शराब अड्डे का संचालन एक महिला द्वारा किया जा रहा था, जो छापेमारी की जानकारी मिलते ही मौके से भागने में सफल रही है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-now-the-name-of-womens-university-personnel-will-be-deducted-from-ku-but-this-session-will-be-paid-salary/">चाईबासा: अब वीमेंस यूनिवर्सिटी कर्मियों का केयू से कटेगा नाम, लेकिन इस सत्र का होगा वेतन भुगतान [wpse_comments_template]

Leave a Comment